ETV Bharat / sports

'अभी टेस्ट क्रिकेट जेहन में नहीं, मेरा फोकस सिर्फ सफेद बॉल फॉर्मेट पर'

इंग्लैंड की वनडे और टी-20 टीम के नवनियुक्त कप्तान जोस बटलर ने कहा कि वह मौजूदा दौर में सफेद बॉल वाले फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इंग्लैंड को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने वाले इयोन मॉर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिसके बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 31 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है.

Jos Buttler  जोस बटलर  ind vs eng  Ind Vs Eng Test  India vs England  Jos Buttler on Test Cricket  Cricket News  Sports News  व्हाइट बॉल  क्रिकेट न्यूज  खेल समाचार  भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच  ECB  इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड
Jos Buttler Statement
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 10:27 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के सीमित ओवरों के नए कप्तान जोस बटलर ने कहा है कि वह वर्तमान में व्हाइट बॉल वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. लंबे समय तक कप्तान रहे इयोन मोर्गन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने के बाद बटलर को हाल ही में इंग्लैंड की व्हाइट बॉल वाली टीम का कप्तान बनाया गया था. कई पूर्व क्रिकेटरों ने बटलर को बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम में टेस्ट ओपनर के रूप में शामिल करने पर विचार किया गया है.

बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2022 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. साथ ही उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने डेली मेल के हवाले से कहा कि स्टोक्स मैच में अच्छा कर रहे हैं. रिपोर्ट में बटलर के हवाले से कहा गया, मैं व्हाइट बॉल मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और आने वाली चुनौती के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. इयोन मोर्गन के नेतृत्व में इंग्लैंड ने 2019 में न्यूजीलैंड को हराकर 50 ओवर की सीरीज जीती थी.

यह भी पढ़ें: Ind vs Eng: बुमराह का कोहराम, लारा का वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ 1 ओवर में ठोके 35 रन

बता दें, इंग्लैंड को इस साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है. वह इस समय वनडे फॉर्मेट की वर्ल्ड कप विजेता टीम है. साल 2019 में इयोन मॉर्गन की कप्तानी में उसने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया था. अब वह बटलर की अगुआई में टी-20 चैंपियन बनना चाहती है.

लंदन: इंग्लैंड के सीमित ओवरों के नए कप्तान जोस बटलर ने कहा है कि वह वर्तमान में व्हाइट बॉल वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. लंबे समय तक कप्तान रहे इयोन मोर्गन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने के बाद बटलर को हाल ही में इंग्लैंड की व्हाइट बॉल वाली टीम का कप्तान बनाया गया था. कई पूर्व क्रिकेटरों ने बटलर को बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम में टेस्ट ओपनर के रूप में शामिल करने पर विचार किया गया है.

बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2022 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. साथ ही उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने डेली मेल के हवाले से कहा कि स्टोक्स मैच में अच्छा कर रहे हैं. रिपोर्ट में बटलर के हवाले से कहा गया, मैं व्हाइट बॉल मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और आने वाली चुनौती के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. इयोन मोर्गन के नेतृत्व में इंग्लैंड ने 2019 में न्यूजीलैंड को हराकर 50 ओवर की सीरीज जीती थी.

यह भी पढ़ें: Ind vs Eng: बुमराह का कोहराम, लारा का वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ 1 ओवर में ठोके 35 रन

बता दें, इंग्लैंड को इस साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है. वह इस समय वनडे फॉर्मेट की वर्ल्ड कप विजेता टीम है. साल 2019 में इयोन मॉर्गन की कप्तानी में उसने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया था. अब वह बटलर की अगुआई में टी-20 चैंपियन बनना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.