नॉटिंघम : सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के बावजूद टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप नहीं कर सकी. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 नॉटिंघम में खेला गया. टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. इंग्लैंड ने भारत के सामने 216 रन का लक्ष्य रखा है. जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने 17 रन से मैच जीता. सूर्यकुमार यादव 55 गेंदों पर 117 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और छह छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर (28) को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज सूर्यकुमार का साथ नहीं दे सका.
-
💯
— BCCI (@BCCI) July 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A magnificent CENTURY from @surya_14kumar 👏👏
His first in international cricket!
Live - https://t.co/hMsXyHNzf8 #ENGvIND pic.twitter.com/LwZVee9Ali
">💯
— BCCI (@BCCI) July 10, 2022
A magnificent CENTURY from @surya_14kumar 👏👏
His first in international cricket!
Live - https://t.co/hMsXyHNzf8 #ENGvIND pic.twitter.com/LwZVee9Ali💯
— BCCI (@BCCI) July 10, 2022
A magnificent CENTURY from @surya_14kumar 👏👏
His first in international cricket!
Live - https://t.co/hMsXyHNzf8 #ENGvIND pic.twitter.com/LwZVee9Ali
इससे पहले डेविड मलान (77) और लियाम लिविंगस्टोन (42 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को 216 रनों का लक्ष्य दिया. यह टी-20 में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2007 में डरबन में खेले गए टी-20 में छह विकेट पर 200 रन बनाए थे. इंग्लिश टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 215 रन बनाए. भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, आवेश खान और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और कप्तान जोस बटलर ने धुंआधार बल्लेबाजी की, लेकिन पावरप्ले तक एक विकेट खोकर 52 रन बनाए. इस दौरान, कप्तान बटलर (18) आवेश की गेंद पर बोल्ड हो गए.