इंदौर : कप्तान रोहित शर्मा ने आर अश्विन से पहला ओवर करवाया. अश्विन ने मैच की पहली गेंद पर स्लामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को चलता किया. ख्वाजा विकेट के पीछे केएस भरत को कैच थमा बैठे. ख्वाजा बिना खाता खोले चलते बने. अश्विन ने पहले ओवर में एक भी रन नहीं दिया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 1 मार्च को शुरू हुआ था.
-
Trust @ashwinravi99 to do the job! A wicket on 2nd ball of Day 3!⚡️#INDvAUS pic.twitter.com/OO4hGDXwjn
— BCCI (@BCCI) March 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Trust @ashwinravi99 to do the job! A wicket on 2nd ball of Day 3!⚡️#INDvAUS pic.twitter.com/OO4hGDXwjn
— BCCI (@BCCI) March 3, 2023Trust @ashwinravi99 to do the job! A wicket on 2nd ball of Day 3!⚡️#INDvAUS pic.twitter.com/OO4hGDXwjn
— BCCI (@BCCI) March 3, 2023
आज मैच का तीसरा दिन है. भारत ने अपनी पहली पारी में 33.2 ओवर में 109 और दूसरी पारी में 60. 3 ओवर में 163 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 76.3 ओवर में 197 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया आज दूसरी पारा खेा रहा है. उसे जीत के लिए 76 रनों की जरुरत है. आज पहला सत्र महत्वपूर्ण रहेगा. रविंद्र जड़ेजा और आर अश्विन ( R Ashwin ) की जोड़ी को अपनी फिरकी का जादू दिखाना पड़ेगा.
पहली पारी में रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए थे. उन्होंने 32 ओवर में 8 मेडन ओवर डाले थे और 78 रन दिये. वहीं, आर अश्विन ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 20.3 ओवर में 4 ओवर मेडन डाले और कुल 44 रन दिए. उमेश यादव ( Umesh Yadav ) ने सबसे शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5 ओवर में 12 रन दिये और 3 विकेट झटके. अक्षर पटेल ( Akshar Patel ) ने 13 ओवर और मोहम्मद सिराज ने 6 ओवर डाले लेकिन दोनों को कोई विकेट नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें- IND Vs AUS 3rd Test : 142 गेंदों पर 59 रन बनाने वाले पुजारा बोले, बल्लेबाजी के लिए पिच कठिन
ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ ( Ind vs Aus 3rd Test ) दूसरी पारी में नाथन लियोन सबसे सफल गेंदबाज रहे. नाथन ने 8 विकेट चटकाए. वहीं, मिशेल स्टार्क और मैथ्यू कुह्नमैन ने 1-1 विकेट लिया. लियोन ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, केएस भरत, आर अश्विन मोहम्मद सिराज को चलता किया. स्टार्क ने श्रेयस अय्यर और कुह्नमैन ने विराट कोहली को चलता किया. दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजार नें बनाए. पुजारा ने 59 रन बनाए.