ETV Bharat / sports

IND VS AUS: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने खेली शानदार शतकीय पारी, जानिए लगाए कितने चौके-छक्के

भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए शानदार शतक जड़ दिए हैं. इन दोनों बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. अय्यर 105 रन बनाकर आउट हो गए हैं तो वहीं, गिल 104 रन बनाकर आउट हुए.

Shubman Gill and Shreyas Iyer
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 4:58 PM IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सारीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत की टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने-अपने शतक पूरे किए. भारत के इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और मैदान पर चौके छक्कों की बरसात कर दी.

शुभमन गिल ने लगाया शतक
इस मैच में गिल ने बहुत धीमी शुरूआत की उन्होंने शुरूआती 10 गेंदों में केवल 1 रन बनाया था. इसके बाद गिल ने अपने हाथ खोले और एक के बाद एक छक्के लगाते गए. गिल ने अपना शतक 92 गेंदों में पूरा किया. ये उनके वनडे करियर का छठवां शतक हैं. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपने 100 रन पूरे किए. गिल ने पहले वनडे में भी 74 रनों की शानदार पारी खेली थी. गिल 104 रन बनाकर आउट हुए.

श्रेयस अय्यर ने खेली शतकीय पारी
श्रेयस अय्यर जैसे ही क्रीज पर आए उन्होंने अपने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए. उन्होंने आते ही ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों को चौके लगाना शुरू कर दिया. अय्यर ने शुरुआत में ही 5 चौके लगा डाले. इसके बाद उन्होंने संभलकर खेला और अपना शतक पूरा किया. ये उनके वनडे करियर का तीसरा शतक हैं. अय्यर ने 86 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. अय्यर 105 रन बनाकर आउट हुए

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत को शुरुआत में ही रुतुराज गायकवाड़ के रुप में पहला झटका लगा. इसके बाद गिल और अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया. अब तक भारत की टीम ने 34 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए है.

ये खबर भी पढ़ें : India vs Australia Match Preview : ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा वनडे आज, अश्विन और अय्यर पर होगा अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सारीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत की टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने-अपने शतक पूरे किए. भारत के इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और मैदान पर चौके छक्कों की बरसात कर दी.

शुभमन गिल ने लगाया शतक
इस मैच में गिल ने बहुत धीमी शुरूआत की उन्होंने शुरूआती 10 गेंदों में केवल 1 रन बनाया था. इसके बाद गिल ने अपने हाथ खोले और एक के बाद एक छक्के लगाते गए. गिल ने अपना शतक 92 गेंदों में पूरा किया. ये उनके वनडे करियर का छठवां शतक हैं. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपने 100 रन पूरे किए. गिल ने पहले वनडे में भी 74 रनों की शानदार पारी खेली थी. गिल 104 रन बनाकर आउट हुए.

श्रेयस अय्यर ने खेली शतकीय पारी
श्रेयस अय्यर जैसे ही क्रीज पर आए उन्होंने अपने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए. उन्होंने आते ही ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों को चौके लगाना शुरू कर दिया. अय्यर ने शुरुआत में ही 5 चौके लगा डाले. इसके बाद उन्होंने संभलकर खेला और अपना शतक पूरा किया. ये उनके वनडे करियर का तीसरा शतक हैं. अय्यर ने 86 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. अय्यर 105 रन बनाकर आउट हुए

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत को शुरुआत में ही रुतुराज गायकवाड़ के रुप में पहला झटका लगा. इसके बाद गिल और अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया. अब तक भारत की टीम ने 34 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए है.

ये खबर भी पढ़ें : India vs Australia Match Preview : ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा वनडे आज, अश्विन और अय्यर पर होगा अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.