नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 12 जनवरी से होने वाला है. इस सीरीज के लिए टीम में रोहित शर्मा, यशसवी जायसवाल और शुभमन गिल समेत तीन सलामी बल्लोबाजों को मौका दिया गया है. इनके अलावा विराट कोहली भी टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए कई बार पारी की शुरुआत कर चुके हैं. ऐसे में विराट भी पारी की शुरुआत करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस सीरीज में भारत के लिए पारी की शुरुआत कौन कर सकता है.
-
What will be your opening combination for Afghanistan T20I series?
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 8, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1) Rohit - Jaiswal
2) Rohit - Gill
3) Rohit - Kohli pic.twitter.com/6R0KMLSSmZ
">What will be your opening combination for Afghanistan T20I series?
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 8, 2024
1) Rohit - Jaiswal
2) Rohit - Gill
3) Rohit - Kohli pic.twitter.com/6R0KMLSSmZWhat will be your opening combination for Afghanistan T20I series?
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 8, 2024
1) Rohit - Jaiswal
2) Rohit - Gill
3) Rohit - Kohli pic.twitter.com/6R0KMLSSmZ
- रोहित शर्मा-यशस्वी जायसवाल: रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए लगातार पारी की शुरुआत करते हुए आए हैं. ऐसे में उनका एक स्थान पारी की शुरुआत करने के लिए पक्का है. ऐसे में अगर कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ बाएं और दांए हाथ के बल्लेबाजों से पारी की शुरुआत करवाना चाहते हैं तो उसके लिए यशस्वी जायसवाल ही एक विकल्प हैं. ऐसे में रोहित और जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
- रोहित शर्मा-शुबमन गिल: इस सीरीज में रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं. गिल टीम इंडिया के लिए लगातार पारी की शुरुआत कर रहे हैं. ऐसे में वो रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते है. अगर यशस्वी जायसवाल रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हैं तो गिल को नंबर 3 पर खेलना होगा. ऐसे में विराट कोहली नंबर 4 पर चले जाएंगे और कोहली ने भारत के लिए कभी भी टी20 में नंबर 4 पर बल्लेबाजी नहीं की है. ऐसे में गिल और जायसवाल में से प्लेइंग 11 में किसी एक को ही मौका मिल सकता है.
- रोहित शर्मा और विराट कोहली: अफगानिस्तान सीरीज में एक समीकरण ये भी बन सकता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पारी की शुरुआत करें. विराट भारत के लिए कई मौकों पर पहले भी पारी की शुरुआत कर चुके हैं. वो आईपीएल में भी आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करते हैं. अगर कोहली पारी की शुरुआत करते हैं तो गिल या यशस्वी में से कोई एक नंबर 3 पर बल्लेबाज कर सकता है. लेकिन कोहली के पारी की शुरुआत करने के चांस कम हैं वो टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
कोहली के पारी की शुरुआत करने से भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर कमजोर हो जाएगा. वो टीम की रीढ़ की हड्डी हैं और वो शुरुआती विकेट गिरने के बाद टीम को संभालते हैं व मध्यक्रम को मजबूती भी प्रदान करते हैं. वो पारी की शुरुआत करते हैं तो मध्यक्रम में युवा गिल, जायसवाल, तिलक और रिंकू सिंह रह जाएंगे. ये टीम के लिए सही नहीं होगा ऐसे में विराट के पारी की शुरुआत करने की संभावना बहुत कम है.
भारतीय ओपनर्स के टी20 आंकड़े
- रोहित शर्मा 148 मैचों की 140 पारियों में 4 शतक 29 शतकों की मदद से 3853 रन बनाए हैं.
- यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 15 टी20 मैचों की 14 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 430 रन बनाए हैं.
- शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए 13 टी20 मैचों क 13 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 312 रन बनाए हैं.
- विराट कोहली भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 5 मैचों में भारत के लिए केवल 119 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 39 रन है.
- कोहली ने नंबर तीन पर मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 78 पारियों में 3047 रन बनाए हैं.