ETV Bharat / sports

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की कमी टी20 में पूरी करेंगे ये 2 अनुभवी बल्लेबाज? - Hardik Pandya

अफगानिस्तान के साथ टीम इंडिया को 11 जनवरी से टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का टीम में ना होना चयनकर्ताओं को खल सकता है. इनकी कमी को पूरी कराने के लिए वो इन दो बड़े खिलाड़ियों की टीम में लंबे समय बाद वापसी करा सकते हैं.

Suryakumar Yadav and Hardik Pandya
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सारीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे. हार्दिक विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे. तब से वो टखने की चोट से उभर रहे हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका में 3 मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. अभी उनके टखने की चोट का इलाज जारी है.

कप्तानी की होगी एक चुनौती
हार्दिक पांड्या को टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया के सेमीफाइनल से होने के बाद से टी20 टीम की कमान सौंपी थी. जब हार्दिक चोटिल हुए तो सुर्यकुमार यादव को टीम का कप्तानी दी गई. अब ये दोनों चोटिल हैं ऐसे में टीम इंडिया के लिए कप्तानी कौन करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है. ऋतुराज गायकवाड़ भी कप्तानी का एक विकल्प चयनकर्ताओं के पास हैं लेकिन वो भी चोट के चलते शायद इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. ऐसे में अनुभवी जसप्रीत बुमराह या फिर युवा शुबमन गिल को कप्तानी दी जा है.

रोहित, विराट और शुभमन गिल
रोहित, विराट और शुभमन गिल

रोहित और विराट के कमबैक की होगी चुनौती
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप 2022 में कप्तानी की थी. टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार के बाद बाहर हो गई थी. इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट से बाहर कर दिया था. अब सामने आ रहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चयनकर्ता और बीसीसीआई चाहता है कि रोहित शर्मा दोबार टी20 क्रिकेट में भारत के लिए वापसी करें और कप्तानी का जिम्मा उठाएं.

इसके साथ ही जून में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 से पहले विराट कोहली भी टी20 फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं. रोहित आगमी टी20 विश्व कप में टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम की कमान दी जा सकती है. टी20 विश्व कप 2024 से पहले ये भारत के पास आखिरी टी20 सीरीज होगी.

ये खबर भी पढ़ें: अफ्रीका को रौंदकर भारत प्वाइंट्स टेबल में बना नंबर 1, जानिए किस स्थान पर है कौन सी टीम

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सारीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे. हार्दिक विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे. तब से वो टखने की चोट से उभर रहे हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका में 3 मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. अभी उनके टखने की चोट का इलाज जारी है.

कप्तानी की होगी एक चुनौती
हार्दिक पांड्या को टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया के सेमीफाइनल से होने के बाद से टी20 टीम की कमान सौंपी थी. जब हार्दिक चोटिल हुए तो सुर्यकुमार यादव को टीम का कप्तानी दी गई. अब ये दोनों चोटिल हैं ऐसे में टीम इंडिया के लिए कप्तानी कौन करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है. ऋतुराज गायकवाड़ भी कप्तानी का एक विकल्प चयनकर्ताओं के पास हैं लेकिन वो भी चोट के चलते शायद इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. ऐसे में अनुभवी जसप्रीत बुमराह या फिर युवा शुबमन गिल को कप्तानी दी जा है.

रोहित, विराट और शुभमन गिल
रोहित, विराट और शुभमन गिल

रोहित और विराट के कमबैक की होगी चुनौती
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप 2022 में कप्तानी की थी. टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार के बाद बाहर हो गई थी. इसके साथ ही चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट से बाहर कर दिया था. अब सामने आ रहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चयनकर्ता और बीसीसीआई चाहता है कि रोहित शर्मा दोबार टी20 क्रिकेट में भारत के लिए वापसी करें और कप्तानी का जिम्मा उठाएं.

इसके साथ ही जून में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 से पहले विराट कोहली भी टी20 फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं. रोहित आगमी टी20 विश्व कप में टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम की कमान दी जा सकती है. टी20 विश्व कप 2024 से पहले ये भारत के पास आखिरी टी20 सीरीज होगी.

ये खबर भी पढ़ें: अफ्रीका को रौंदकर भारत प्वाइंट्स टेबल में बना नंबर 1, जानिए किस स्थान पर है कौन सी टीम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.