ETV Bharat / sports

India vs Sri Lanka : तीसरे मैच को लेकर राजकोट तैयार, क्रिकेट के रंग में रंगे लोग

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच गुजरात के राजकोट (Rajkot) में खेला जाएगा. मैच को लेकर राजकोट की जनता क्रिकेट के रंग में रंग गई है. मैच को लेकर होटल के स्टाफ में भी उत्साह देखा जा रहा है.

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 7:45 PM IST

India vs Sri Lanka third t20 Rajkot
India vs Sri Lanka

नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच शनिवार (7 जनवरी) को राजकोट के खंडेरी स्टेडियम में शाम सात बजे खेला जाएगा. भारतीय टीम मैच से एक दिन पहले शुक्रवार को राजकोट (Rajkot) पहुंचेगी जहां उसका भव्य स्वागत किया जाएगा. टीम इंडिया (Team India) को शहर के सयाजी होटल में ठहराया जाएगा. टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए सड़कों पर पोस्टर लगा दिए गए हैं.

टीम में जोश भरने के लिए नारे भी लिखे गए हैं. इसके अलावा होटल में टीम के खिलाड़ियों के पोस्टर लगाए गए हैं. टीम यहां छह जनवरी को दोपहर करीब एक बजे पहुंचेगी. दुनिया में कोरोना के नये वेरिएंट को देखते हुए होटल में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा. होटल स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा और उनसे कोरोना रिपोर्ट ली जाएगी.

वहीं टीम इंडिया के ठहरने के लिए खिलाड़ियों के कमरे भी सजाए गए हैं. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मैच की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पिच तैयार करने का काम तेज कर दिया गया है. मैच को देखने के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी गई है.

भारत ने दो रन से जीता था पहला मुकाबला

भारत पांच जनवरी को पुणे में दूसरा टी20 मैच खेलेगा. इससे पहले भारतीय टीम ने तीन जनवरी को खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंका को कड़े मुकाबले में दो रन से हराया था. भारत ने अपनी पारी में 162 रन बनाए थे जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 20 ओवर में 160 रन पर ढेर हो गई थी. तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने अपने पहले मैच में चार विकेट और हर्षल, अक्षर और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट लिये थे.

इसे भी पढ़ें- दीपक हुड्डा ने जीत में निभाई अहम भूमिका, मैच में भड़क पड़े थे अंपायर पर

दीपक हुड्डा ने खेली थी धमाकेदार पारी
वानखेड़े स्टेडियम में जब हुड्डा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, तो भारत का स्कोर 10.3 ओवर में 77/4 पर था. इस संकट की स्थिति से हुड्डा ने भारत को बाहर निकाला. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने शानदार बल्लेबाज की थी और 41 रन की शानदार पारी खेली थी जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था. पहला मैच जीत कर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है.

नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच शनिवार (7 जनवरी) को राजकोट के खंडेरी स्टेडियम में शाम सात बजे खेला जाएगा. भारतीय टीम मैच से एक दिन पहले शुक्रवार को राजकोट (Rajkot) पहुंचेगी जहां उसका भव्य स्वागत किया जाएगा. टीम इंडिया (Team India) को शहर के सयाजी होटल में ठहराया जाएगा. टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए सड़कों पर पोस्टर लगा दिए गए हैं.

टीम में जोश भरने के लिए नारे भी लिखे गए हैं. इसके अलावा होटल में टीम के खिलाड़ियों के पोस्टर लगाए गए हैं. टीम यहां छह जनवरी को दोपहर करीब एक बजे पहुंचेगी. दुनिया में कोरोना के नये वेरिएंट को देखते हुए होटल में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा. होटल स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा और उनसे कोरोना रिपोर्ट ली जाएगी.

वहीं टीम इंडिया के ठहरने के लिए खिलाड़ियों के कमरे भी सजाए गए हैं. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मैच की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पिच तैयार करने का काम तेज कर दिया गया है. मैच को देखने के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी गई है.

भारत ने दो रन से जीता था पहला मुकाबला

भारत पांच जनवरी को पुणे में दूसरा टी20 मैच खेलेगा. इससे पहले भारतीय टीम ने तीन जनवरी को खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंका को कड़े मुकाबले में दो रन से हराया था. भारत ने अपनी पारी में 162 रन बनाए थे जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 20 ओवर में 160 रन पर ढेर हो गई थी. तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने अपने पहले मैच में चार विकेट और हर्षल, अक्षर और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट लिये थे.

इसे भी पढ़ें- दीपक हुड्डा ने जीत में निभाई अहम भूमिका, मैच में भड़क पड़े थे अंपायर पर

दीपक हुड्डा ने खेली थी धमाकेदार पारी
वानखेड़े स्टेडियम में जब हुड्डा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, तो भारत का स्कोर 10.3 ओवर में 77/4 पर था. इस संकट की स्थिति से हुड्डा ने भारत को बाहर निकाला. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने शानदार बल्लेबाज की थी और 41 रन की शानदार पारी खेली थी जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था. पहला मैच जीत कर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.