ETV Bharat / sports

World Cup 2023 IND vs PAK: हिटमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ छक्के लगाकर बनाए कई धमाकेदार रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज - भारत बनाम पाकिस्तान

पाकिस्तान और भारत के बीच खेल जा रहे विश्व कप 2023 के 12वें मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को लगातार 2 छक्के जड़ अपने वनडे क्रिकेट में 300 छक्के पूरे किए. इसके साथ ही रोहित शर्मा ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 7:52 PM IST

अहमदाबाद: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन अर्धशतक लगा दिया है. इस मैच में रोहित शर्मा ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 4 छक्कों के साथ 133.33 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ अपने 50 रन पूरे किए. इस मैच में रोहित शर्मा 63 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के के साथ 86 रन बनाकर आउट हुए.

इस मैच में रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए छक्कों की झड़ी लगा दी. इन छक्कों के साथ रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अब रोहित दुनियां में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वो भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं.

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 300 छक्के

रोहित शर्मा के नाम 300 छक्के दर्ज हो चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को एक ही ओवर में 2 छक्के लगाकर अपने 300 वनडे छक्के पूरे किए. पाकिस्तान की ओर से भारत की पारी का 9वां ओवर डालने के लिए हारिस रऊफ आए. रोहित ने उनको 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहला छक्का जड़ा और इसके साथ वो 299 छक्कों के आंकड़े पर पहुंच गए. रोहित ने 9वें ओवर पांचवी गेंद पर हारिस को दूसरा छक्का जड़ वनडे क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे किए. इसके साथ ही वो दुनियां के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी के नाम है. उनके नाम 351 छक्के दर्ज हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल शामिल हैं. गेल के नाम 331 छक्के दर्ज हैं. अब इस लिस्ट में रोहित ने तीसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है. रोहित ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करते रहे तो आने वाले कुछ समय में इन दोनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.

  • वनडे क्रिकेट में सबसे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
  • शाहीद अफरीदी - 351
  • क्रिस गेल - 331
  • रोहित शर्मा - 302

रोहित बने विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा इसके साथ ही वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा के नाम 69 छक्के दर्ज हो चुके हैं. विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले में नंबर 1 पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल मौजूद हैं. उन्होंने 113 छक्के लगाए हैं. जबकि रोहित के बाद तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 67 छक्के को साथ काबिज हैं.

रन चेज में नंबर 1 हैं रोहित
रोहित शर्मा इस शानदार पारी के साथ ही चेज करते समय भारत के पहले बल्लेबाजी बन गए हैं जिन्होंने वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. रोहित शर्मा अब तक वनडे विश्व कप की 19 पारियों में 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. रोहित पाकिस्तान से मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस समय 86 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इस पारी में उन्होंने 6 छक्के लगाकर 302 छक्के पूरे कर लिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : World Cup 2023 IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर किया नंबर 1 स्थान पर कब्जा

अहमदाबाद: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन अर्धशतक लगा दिया है. इस मैच में रोहित शर्मा ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 4 छक्कों के साथ 133.33 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ अपने 50 रन पूरे किए. इस मैच में रोहित शर्मा 63 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के के साथ 86 रन बनाकर आउट हुए.

इस मैच में रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए छक्कों की झड़ी लगा दी. इन छक्कों के साथ रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अब रोहित दुनियां में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वो भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं.

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 300 छक्के

रोहित शर्मा के नाम 300 छक्के दर्ज हो चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को एक ही ओवर में 2 छक्के लगाकर अपने 300 वनडे छक्के पूरे किए. पाकिस्तान की ओर से भारत की पारी का 9वां ओवर डालने के लिए हारिस रऊफ आए. रोहित ने उनको 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहला छक्का जड़ा और इसके साथ वो 299 छक्कों के आंकड़े पर पहुंच गए. रोहित ने 9वें ओवर पांचवी गेंद पर हारिस को दूसरा छक्का जड़ वनडे क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे किए. इसके साथ ही वो दुनियां के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी के नाम है. उनके नाम 351 छक्के दर्ज हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल शामिल हैं. गेल के नाम 331 छक्के दर्ज हैं. अब इस लिस्ट में रोहित ने तीसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है. रोहित ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करते रहे तो आने वाले कुछ समय में इन दोनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.

  • वनडे क्रिकेट में सबसे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
  • शाहीद अफरीदी - 351
  • क्रिस गेल - 331
  • रोहित शर्मा - 302

रोहित बने विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा इसके साथ ही वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा के नाम 69 छक्के दर्ज हो चुके हैं. विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले में नंबर 1 पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल मौजूद हैं. उन्होंने 113 छक्के लगाए हैं. जबकि रोहित के बाद तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 67 छक्के को साथ काबिज हैं.

रन चेज में नंबर 1 हैं रोहित
रोहित शर्मा इस शानदार पारी के साथ ही चेज करते समय भारत के पहले बल्लेबाजी बन गए हैं जिन्होंने वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. रोहित शर्मा अब तक वनडे विश्व कप की 19 पारियों में 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. रोहित पाकिस्तान से मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस समय 86 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इस पारी में उन्होंने 6 छक्के लगाकर 302 छक्के पूरे कर लिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : World Cup 2023 IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर किया नंबर 1 स्थान पर कब्जा
Last Updated : Oct 14, 2023, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.