ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023 : धरती से 1,20,00 फीट ऊपर लॉन्च की गई ट्रॉफी, 27 जून से शुरू होगा 18 देशों का ट्रॉफी टूर - आईसीसी

ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 ट्रॉफी टूर का शानदार अंदाज में शुभारंभ किया गया है. अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में उतरने से पहले विश्व कप ट्रॉफी को धरती से 1,20,000 फीट ऊपर समताप मंडल में लॉन्च किया गया.

ICC World Cup 2023 Trophy launched
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी लॉन्च
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 10:53 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 2:48 PM IST

दुबई : आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 ट्रॉफी टूर का सोमवार को शानदार अंदाज में शुभारंभ किया गया. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में उतरने से पहले प्रतिष्ठित ट्रॉफी को धरती से 1,20,000 फीट ऊपर समताप मंडल में लॉन्च किया गया. समताप मंडल में लांचिंग के लिए ट्रॉफी को एक विशेष स्ट्रैटोस्फेरिक गुब्बारे से जोड़ा गया था और 4k कैमरों की मदद से उसके कुछ आश्चर्यजनक शॉट्स कैप्चर किए गए.

  • An out-of-this-world moment for the cricketing world as the #CWC23 trophy unveiled in space. Marks a milestone of being one of the first official sporting trophies to be sent to space. Indeed a galactic start for the ICC Men's Cricket World Cup Trophy Tour in India. @BCCI @ICCpic.twitter.com/wNZU6ByRI5

    — Jay Shah (@JayShah) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईसीसी के अनुसार, ट्रॉफी टूर का 2023 संस्करण पिछले किसी भी संस्‍करण से बड़ा होगा. दुनिया भर के विभिन्न देशों और शहरों में प्रशंसक इसे देख सकेंगे. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी का टूर 27 जून से शुरू होगा. चांदी की यह ट्रॉफी कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, अमेरिका और मेजबान भारत सहित दुनिया भर के 18 देशों में जाएगी. इससे पहले पूर्ण स्‍तर पर अंतिम ट्रॉफी टूर का आयोजन 2019 में हुआ था. दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को एक बार फिर उसी तरह के उत्सव और कार्निवल माहौल को देखने का मौका मिलेगा.

ट्रॉफी टूर के लॉन्च पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, 'आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी टूर अब तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप की उलटी गिनती में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. चांदी की यह ट्रॉफी राष्‍ट्राध्‍यक्षों के हाथों से होकर गुजरेगी'. उन्होंने आगे कहा, 'क्रिकेट के एक अरब से अधिक प्रशंसक हैं और हम अधिक से अधिक लोगों को इस प्रसिद्ध ट्रॉफी के करीब पहुंचने का मौका देना चाहते हैं, जिसे हमारे खेल के कुछ महानतम दिग्गजों ने सम्मान दिया है'.

  • ICC World Cup 2023 Trophy becomes one of the first official sporting trophies to send to space.

    Great work by BCCI & ICC. pic.twitter.com/VKcGmTzQrS

    — Johns. (@CricCrazyJohns) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, 'क्रिकेट भारत को किसी अन्य खेल से अधिक एकजुट करता है. पूरे देश में उत्साह बढ़ रहा है क्योंकि हम छह सप्ताह के दिल थामने वाले क्रिकेट के दौरान दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं'. उन्‍होंने कहा, 'हम विश्व कप की उलटी गिनती शुरू कर रहे हैं. ट्रॉफी टूर प्रशंसकों के लिए इस आयोजन का हिस्सा बनने का एक शानदार मौका है, चाहे वे कहीं भी हों. यह टूर पूरे भारत में बड़े पैमाने पर आयोजित होगा और समुदायों को क्रिकेट के सबसे बड़े उत्‍सव के उत्साह को साझा करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करेगा'.

ट्रॉफी का दौरा 27 जून को भारत में शुरू होगा. दुनिया के 18 देशों की यात्रा के बाद 4 सितंबर को यह मेजबान देश में वापस जाएगी.

ये खबरें भी पढे़ं :-

World Cup 2023 : सेमीफाइनल की मेजबानी कर सकते हैं वानखेड़े स्टेडियम और ईडन गार्डन्स, फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना तय

Indian Players Reunion : चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऋषभ पंत से मिला उनका गैंग, फोटोज सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

(आईएएनएस)

दुबई : आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 ट्रॉफी टूर का सोमवार को शानदार अंदाज में शुभारंभ किया गया. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में उतरने से पहले प्रतिष्ठित ट्रॉफी को धरती से 1,20,000 फीट ऊपर समताप मंडल में लॉन्च किया गया. समताप मंडल में लांचिंग के लिए ट्रॉफी को एक विशेष स्ट्रैटोस्फेरिक गुब्बारे से जोड़ा गया था और 4k कैमरों की मदद से उसके कुछ आश्चर्यजनक शॉट्स कैप्चर किए गए.

  • An out-of-this-world moment for the cricketing world as the #CWC23 trophy unveiled in space. Marks a milestone of being one of the first official sporting trophies to be sent to space. Indeed a galactic start for the ICC Men's Cricket World Cup Trophy Tour in India. @BCCI @ICCpic.twitter.com/wNZU6ByRI5

    — Jay Shah (@JayShah) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईसीसी के अनुसार, ट्रॉफी टूर का 2023 संस्करण पिछले किसी भी संस्‍करण से बड़ा होगा. दुनिया भर के विभिन्न देशों और शहरों में प्रशंसक इसे देख सकेंगे. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी का टूर 27 जून से शुरू होगा. चांदी की यह ट्रॉफी कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, अमेरिका और मेजबान भारत सहित दुनिया भर के 18 देशों में जाएगी. इससे पहले पूर्ण स्‍तर पर अंतिम ट्रॉफी टूर का आयोजन 2019 में हुआ था. दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को एक बार फिर उसी तरह के उत्सव और कार्निवल माहौल को देखने का मौका मिलेगा.

ट्रॉफी टूर के लॉन्च पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, 'आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी टूर अब तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप की उलटी गिनती में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. चांदी की यह ट्रॉफी राष्‍ट्राध्‍यक्षों के हाथों से होकर गुजरेगी'. उन्होंने आगे कहा, 'क्रिकेट के एक अरब से अधिक प्रशंसक हैं और हम अधिक से अधिक लोगों को इस प्रसिद्ध ट्रॉफी के करीब पहुंचने का मौका देना चाहते हैं, जिसे हमारे खेल के कुछ महानतम दिग्गजों ने सम्मान दिया है'.

  • ICC World Cup 2023 Trophy becomes one of the first official sporting trophies to send to space.

    Great work by BCCI & ICC. pic.twitter.com/VKcGmTzQrS

    — Johns. (@CricCrazyJohns) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, 'क्रिकेट भारत को किसी अन्य खेल से अधिक एकजुट करता है. पूरे देश में उत्साह बढ़ रहा है क्योंकि हम छह सप्ताह के दिल थामने वाले क्रिकेट के दौरान दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं'. उन्‍होंने कहा, 'हम विश्व कप की उलटी गिनती शुरू कर रहे हैं. ट्रॉफी टूर प्रशंसकों के लिए इस आयोजन का हिस्सा बनने का एक शानदार मौका है, चाहे वे कहीं भी हों. यह टूर पूरे भारत में बड़े पैमाने पर आयोजित होगा और समुदायों को क्रिकेट के सबसे बड़े उत्‍सव के उत्साह को साझा करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करेगा'.

ट्रॉफी का दौरा 27 जून को भारत में शुरू होगा. दुनिया के 18 देशों की यात्रा के बाद 4 सितंबर को यह मेजबान देश में वापस जाएगी.

ये खबरें भी पढे़ं :-

World Cup 2023 : सेमीफाइनल की मेजबानी कर सकते हैं वानखेड़े स्टेडियम और ईडन गार्डन्स, फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना तय

Indian Players Reunion : चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऋषभ पंत से मिला उनका गैंग, फोटोज सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

(आईएएनएस)

Last Updated : Jun 27, 2023, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.