ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023 : इस समय से खेले जाएंगे भारत के सभी मैच, क्या लगातार ट्रेवल करने से परफॉर्मेंस पर पड़ेगा असर! - india world cup schedule

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है. इस खबर में जानिए टीम इंडिया के सभी मैच किस समय से खेले जाएंगे. और कैसे ज्यादा ट्रेवल करना खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को गिरा सकता है.

ICC World Cup 2023 Timings
ICC World Cup 2023 Timings
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 4:17 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आज जारी कर दिया है. वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगा. अक्टूबर और नवंबर में उत्तर भारत में सर्दी पड़ने लगती है, ऐसे में मैचों में ओस (ड्यू) बहुत बड़ा फैक्टर रहेगा. जिससे टॉस की भूमिका अहम हो जाएगी. भारत 10 में से 9 वेन्यू पर मैच खेलेगी और ज्यादा ट्रेवल करने से खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर भी फर्क पड़ सकता है.

दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे भारत के सभी मैच
वर्ल्ड कप के लिए मैचों की दो टाइमिंग रखी गई है. दिन में खेले जाने वाले मैच सुबह 10:30 बजे से खेले जाएंगे वहीं डे नाइट मैच दोपहर 2 बजे शुरू होंगे. भारत के सभी मैच डे नाइट वाले होंगे, जो दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे. इस कारण भारत के सभी मैचों में टॉस की भूमिका अहम हो जाएगी. शाम में ड्यू फैक्टर होने से गेंदबाजी करने में मुश्किल आयेगी. ऐसे में जो भी कप्तान डे नाइट मैचों में टॉस जीतेगा, वो पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेगा. ड्यू फैक्टर से बॉल गिली होने के कारण गेंदबाजों को तो मुश्किल आयेंगी ही, साथी ही तेज आउटफिल्ड होने से गेंद बाउंड्री तक तेजी से जायेगी.

10 में से 9 वेन्यू पर मैच खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया वर्ल्ड कप के 10 में से 9 वेन्यू पर अपने मैच खेलेगी. इन सभी मैचों में दो-दो तीन-तीन दिन का अंतर रहेगा. खिलाड़ियों को एक स्टेडियम में मैच खेलने के बाद एकदम से दूसरे वेन्यू के लिए ट्रेवल करना होगा. ज्यादा ट्रेवल करने के भारतीय खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर भी फर्क पड़ सकता है. और वो ज्यादा थकान भी महसूस कर सकते हैं. भारत को अपने सभी मैच अलग-अलग स्टेडियम में खेलने हैं. टीम इंडिया राजीव गांधी स्टेडियम को छोड़कर बाकि सभी 9 वेन्यू पर मैच खेलेगी.

ये खबरें भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आज जारी कर दिया है. वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगा. अक्टूबर और नवंबर में उत्तर भारत में सर्दी पड़ने लगती है, ऐसे में मैचों में ओस (ड्यू) बहुत बड़ा फैक्टर रहेगा. जिससे टॉस की भूमिका अहम हो जाएगी. भारत 10 में से 9 वेन्यू पर मैच खेलेगी और ज्यादा ट्रेवल करने से खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर भी फर्क पड़ सकता है.

दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे भारत के सभी मैच
वर्ल्ड कप के लिए मैचों की दो टाइमिंग रखी गई है. दिन में खेले जाने वाले मैच सुबह 10:30 बजे से खेले जाएंगे वहीं डे नाइट मैच दोपहर 2 बजे शुरू होंगे. भारत के सभी मैच डे नाइट वाले होंगे, जो दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे. इस कारण भारत के सभी मैचों में टॉस की भूमिका अहम हो जाएगी. शाम में ड्यू फैक्टर होने से गेंदबाजी करने में मुश्किल आयेगी. ऐसे में जो भी कप्तान डे नाइट मैचों में टॉस जीतेगा, वो पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेगा. ड्यू फैक्टर से बॉल गिली होने के कारण गेंदबाजों को तो मुश्किल आयेंगी ही, साथी ही तेज आउटफिल्ड होने से गेंद बाउंड्री तक तेजी से जायेगी.

10 में से 9 वेन्यू पर मैच खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया वर्ल्ड कप के 10 में से 9 वेन्यू पर अपने मैच खेलेगी. इन सभी मैचों में दो-दो तीन-तीन दिन का अंतर रहेगा. खिलाड़ियों को एक स्टेडियम में मैच खेलने के बाद एकदम से दूसरे वेन्यू के लिए ट्रेवल करना होगा. ज्यादा ट्रेवल करने के भारतीय खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर भी फर्क पड़ सकता है. और वो ज्यादा थकान भी महसूस कर सकते हैं. भारत को अपने सभी मैच अलग-अलग स्टेडियम में खेलने हैं. टीम इंडिया राजीव गांधी स्टेडियम को छोड़कर बाकि सभी 9 वेन्यू पर मैच खेलेगी.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.