नई दिल्ली : पूर्व कप्तान मिताली राज को लगता है कि महिला टी20 विश्व कप में भारत की जीत काफी हद तक शीर्ष क्रम की फॉर्म पर निर्भर होगी. इस महान बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि भारतीय गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका में शुक्रवार से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में मुश्किल भरी परिस्थितियों में काफी सुधार दिखाना होगा.
मिताली ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) में अपने कॉलम में लिखा, भारत की उम्मीदें काफी हद तक शीर्ष क्रम पर निर्भर होगी. स्मृति मंधाना अच्छा खेल रही है और मैच विजेता है. उन्होंने कहा, हरमनप्रीत कौर भी अच्छी फॉर्म में दिख रही है लेकिन हमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराने के लिये अन्य बल्लेबाजों के भी रन बनाने की जरूरत है.
-
🗨 "I would not write them off."
— ICC (@ICC) February 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India legend Mithali Raj picks two teams that can rival Australia at the Women's #T20WorldCup 👀 https://t.co/rKimJXdUre
">🗨 "I would not write them off."
— ICC (@ICC) February 5, 2023
India legend Mithali Raj picks two teams that can rival Australia at the Women's #T20WorldCup 👀 https://t.co/rKimJXdUre🗨 "I would not write them off."
— ICC (@ICC) February 5, 2023
India legend Mithali Raj picks two teams that can rival Australia at the Women's #T20WorldCup 👀 https://t.co/rKimJXdUre
भारतीय टीम 12 फरवरी को केपटाउन में टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी. टीम दक्षिण अफ्रीका में खेल रही है और हाल में त्रिकोणीय सीरीज में उप विजेता रही जिसमें मेजबान दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज भी शामिल थे.
अनुभवी शिखा पांडे को छोड़कर भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी इकाई इतनी अनुभवी नहीं होगी. मिताली ने कहा, गेंदबाजी की परीक्षा होगी और आपको यहीं सुधार की जरूरत है. उन्हें साथ ही उम्मीद है कि अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम की सदस्य शेफाली वर्मा और ऋचा घोष उसी अनुभव का इस्तेमाल करेंगी जो उन्होंने इस आयु ग्रुप के टूर्नामेंट में ऐसी ही परिस्थितियों में खेलते हुए हासिल किया था.
मिताली की राय में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का शानदार बल्लेबाजी विभाग उन्हें खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बनाता है जो छठी बार ट्रॉफी जीतने की कोशिश में जुटी है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हर कोई सहमत होगा कि ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार है और वह दावेदार बनने का हकदार भी है. मुझे कड़े और प्रतिस्पर्धी मैचों की उम्मीद है. उन्हें हराना इतना मुश्किल है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई है और उनका बल्लेबाजी लाइन अप भी शानदार है.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट
हालांकि मिताली को यह भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है. उन्होंने कहा, हमने हाल में देखा कि जब उन्होंने भारत का दौरा किया था तो यह सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी रही थी.
उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया निश्चित रूप से प्रबल दावेदार है, हमने भारत और इंग्लैंड को टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हुए देखा है इसलिए मैं उन्हें हल्के में नहीं लूंगा. वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है.
पीटीआई-भाषा