ETV Bharat / sports

आईसीसी ने चुनी महिला विश्व कप की Best Eleven, लेकिन... - खेल समाचार

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने महिला विश्व कप टीम का चयन किया है. इसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को टीम का कप्तान बनाया गया है.

Women's World Cup 2022  ICC  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल  International Cricket Council  Women's World Cup Team  Meg Lanning  Australia v England  Australia Cricket Team  महिला विश्व कप टीम  मेग लैनिंग  ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम  खेल समाचार  Sports News
महिला विश्व कप
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 6:56 PM IST

हैदराबाद: न्यूजीलैंड में खेले गए महिला विश्व कप 2022 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराते हुए 7वां खिताब अपने नाम कर लिया है. बीते दिन रविवार को क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रनों के बड़े अंतर से हराया.

बता दें, विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 357 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में इंग्लैंड टीम 285 रनों पर ऑल आउट हो गई. मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपनी तरफ से टूर्नामेंट की बेहतरीन 11 खिलाड़ियों की टीम चुनी है.

  • 🇦🇺 4
    🇿🇦 3
    🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 2
    🇧🇩 1
    🌴 1

    The @upstox Most Valuable Team of the Tournament is revealed! #CWC22

    Find out who made the cut ⬇️

    — ICC (@ICC) April 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे में सबसे खेद की बात यह है कि आईसीसी की तरफ से चुनी गई इस टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. भारतीय टीम इस विश्व कप में तीन जीत और चार हार के साथ 5वें नंबर पर रही. टीम में चार ऑस्ट्रेलियाई, तीन साउथ अफ्रीकी, दो इंग्लैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से एक-एक खिलाड़ी चुनी गई हैं. यह टीम महिला विश्व कप में शामिल कमेंटेटर, पत्रकार और ICC पैनल के सदस्यों द्वारा चुनी गई है.

Women's World Cup 2022  ICC  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल  International Cricket Council  Women's World Cup Team  Meg Lanning  Australia v England  Australia Cricket Team  महिला विश्व कप टीम  मेग लैनिंग  ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम  खेल समाचार  Sports News
Meg Lanning

यह भी पढ़ें: Women Cricket World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर जीता खिताब

आईसीसी द्वारा चुनी गई इस टीम का कप्तान विश्व कप विजेता मेग लैनिंग को ही चुना गया है. ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी मुकाबले को हारे विश्व कप अपने नाम किया है. ओपनिंग में शानदार प्रदर्शन करने वाली साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट के साथ सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले की चैम्पियन एलीसा हीली को चुना है. इस टीम में नंबर 3 पर कप्तान मेग लैनिंग और नंबर 4 पर टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रैचेल हेंस (509 रन) को रखा है.

यह भी पढ़ें: IPL Point Table 2022: यहां देखें अपडेटेड प्वॉइंट टेबल और पर्पल & ऑरेंज कैप की स्थिति

वहीं पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर नैट स्कीवर, बेथ मूनी और हैली मैथ्यूस को बतौर ऑलराउंडर जगह मिली है. गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीकी मरिजान कैप, शबनिम इस्माइल के साथ इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और बांग्लादेश की सलमा खातून को जगह मिली है. बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में बतौर गेंदबाजी यूनिट शानदार खेल दिखाया था. जिसमें सलमा खातून ने अहम रोल अदा किया. वहीं, सोफी एकल्स्टन (21 विकेट) ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए.

ICC द्वारा चुनी गई टीम इस प्रकार है...

लॉरा वोलवार्ट, एलिसा हीली, मेग लैनिंग (कप्तान), रैचेल हेंस, नैट स्कीवर, बेथ मूनी, हैली मैथ्यूस, मरिजान कैप, सोफी एक्लेस्टोन, शबनिम इस्माइल और सलमा खातून.

हैदराबाद: न्यूजीलैंड में खेले गए महिला विश्व कप 2022 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराते हुए 7वां खिताब अपने नाम कर लिया है. बीते दिन रविवार को क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रनों के बड़े अंतर से हराया.

बता दें, विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 357 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में इंग्लैंड टीम 285 रनों पर ऑल आउट हो गई. मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपनी तरफ से टूर्नामेंट की बेहतरीन 11 खिलाड़ियों की टीम चुनी है.

  • 🇦🇺 4
    🇿🇦 3
    🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 2
    🇧🇩 1
    🌴 1

    The @upstox Most Valuable Team of the Tournament is revealed! #CWC22

    Find out who made the cut ⬇️

    — ICC (@ICC) April 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे में सबसे खेद की बात यह है कि आईसीसी की तरफ से चुनी गई इस टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. भारतीय टीम इस विश्व कप में तीन जीत और चार हार के साथ 5वें नंबर पर रही. टीम में चार ऑस्ट्रेलियाई, तीन साउथ अफ्रीकी, दो इंग्लैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से एक-एक खिलाड़ी चुनी गई हैं. यह टीम महिला विश्व कप में शामिल कमेंटेटर, पत्रकार और ICC पैनल के सदस्यों द्वारा चुनी गई है.

Women's World Cup 2022  ICC  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल  International Cricket Council  Women's World Cup Team  Meg Lanning  Australia v England  Australia Cricket Team  महिला विश्व कप टीम  मेग लैनिंग  ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम  खेल समाचार  Sports News
Meg Lanning

यह भी पढ़ें: Women Cricket World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर जीता खिताब

आईसीसी द्वारा चुनी गई इस टीम का कप्तान विश्व कप विजेता मेग लैनिंग को ही चुना गया है. ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी मुकाबले को हारे विश्व कप अपने नाम किया है. ओपनिंग में शानदार प्रदर्शन करने वाली साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट के साथ सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले की चैम्पियन एलीसा हीली को चुना है. इस टीम में नंबर 3 पर कप्तान मेग लैनिंग और नंबर 4 पर टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रैचेल हेंस (509 रन) को रखा है.

यह भी पढ़ें: IPL Point Table 2022: यहां देखें अपडेटेड प्वॉइंट टेबल और पर्पल & ऑरेंज कैप की स्थिति

वहीं पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर नैट स्कीवर, बेथ मूनी और हैली मैथ्यूस को बतौर ऑलराउंडर जगह मिली है. गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीकी मरिजान कैप, शबनिम इस्माइल के साथ इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और बांग्लादेश की सलमा खातून को जगह मिली है. बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में बतौर गेंदबाजी यूनिट शानदार खेल दिखाया था. जिसमें सलमा खातून ने अहम रोल अदा किया. वहीं, सोफी एकल्स्टन (21 विकेट) ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए.

ICC द्वारा चुनी गई टीम इस प्रकार है...

लॉरा वोलवार्ट, एलिसा हीली, मेग लैनिंग (कप्तान), रैचेल हेंस, नैट स्कीवर, बेथ मूनी, हैली मैथ्यूस, मरिजान कैप, सोफी एक्लेस्टोन, शबनिम इस्माइल और सलमा खातून.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.