ETV Bharat / sports

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच मैकडोनाल्ड ने मानी हार, कहा- भारत की परीक्षा में हम फेल हुए - बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

भारत के खिलाफ नागपुर और दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लचर प्रदर्शन को लेकर टीम के मुख्य कोच ने कहा है कि वे भारत की परीक्षा में विफल रहे हैं. मुख्य कोच ने भारत के खिलाफ मिली हार की वजहें भी बताई हैं...

australia head coach andrew mcdonald
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 4:43 PM IST

नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. भारत ने नागपुर टेस्ट और दिल्ली टेस्ट में तीसरे दिन ही जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को कड़ी शिकस्त दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लचर प्रदर्शन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बड़ा बयान दिया है. दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी टीम की लचर बल्लेबाजी पर मैकडोनाल्ड ने कहा है कि वे भारत की परीक्षा में विफल रहे हैं.

आपको बता दें कि, दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बनाकर बेहतर स्थिति में थी और ऐसा लग रहा था कि दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होगा. लेकिन, तीसरे दिन भारतीय टीम के स्पिनरों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए थे और टीम सिर्फ 113 रन पर ऑलआउट हो गई थी. भारत की टीम ने इसके बाद चार विकेट पर 115 रन बनाकर आसान जीत हासिल की और बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के हवाले से कहा है कि हमारे तरीकों की आलोचना होगी और ऐसा होना भी चाहिए. उन्होंने कहा है कि दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति पर अगर आप कहते कि हमारी तैयारी अच्छी थी (जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 61 रन था) तो संभवत: आपका नजरिया अलग होता. लेकिन, तीसरे दिन का खेल शुरू होने के एक घंटे के भीतर जो हुआ उसे लेकर लोगों ने आलोचना शुरू कर दी.

एशेज में ऑस्ट्रेलिया की 4-0 की जीत के बाद जस्टिन लैंगर की जगह मुख्य कोच का पद संभालने वाले मैकडोनाल्ड ने कहा है कि दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन हम भारत की परीक्षा में विफल रहे. कोच ने कहा कि बेंगलुरू में स्पिन की अनुकूल पिचों पर तैयारी करने के लिए आयोजित शिविर से टीम के बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ तैयारी करने का मौका मिला था. मैकडोनाल्ड ने कहा कि उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेंगलुरू में काफी अच्छी तैयारी की थी इसलिए इसे लेकर कोई बहाना नहीं है.

हार के कारणों को बताते बुए कोच ने कहा है कि कुछ खिलाड़ी अपनी परखी हुई रणनीति पर नहीं चले जिसका खामियाजा उन्हें लगातार दूसरी शर्मनाक हार के साथ चुकाना पड़ा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे थे जो स्पष्ट रूप से उस रणनीति से दूर चले गए जिसने उन्हें समय के साथ सफल बनाया. उन्होंने आगे कहा कि हमें इससे बेहतर होना है, यही सबसे महत्वपूर्ण बात है और हमें इसे अपनाना होगा. आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऊपर इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करने की बहुत बड़ी चुनौती होगी. तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर प्लेयर केमरून ग्रीन और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें - Patt Cummins return home : दिल्ली टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने बीच में छोड़ी सीरीज

नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. भारत ने नागपुर टेस्ट और दिल्ली टेस्ट में तीसरे दिन ही जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को कड़ी शिकस्त दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लचर प्रदर्शन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बड़ा बयान दिया है. दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी टीम की लचर बल्लेबाजी पर मैकडोनाल्ड ने कहा है कि वे भारत की परीक्षा में विफल रहे हैं.

आपको बता दें कि, दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बनाकर बेहतर स्थिति में थी और ऐसा लग रहा था कि दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होगा. लेकिन, तीसरे दिन भारतीय टीम के स्पिनरों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए थे और टीम सिर्फ 113 रन पर ऑलआउट हो गई थी. भारत की टीम ने इसके बाद चार विकेट पर 115 रन बनाकर आसान जीत हासिल की और बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के हवाले से कहा है कि हमारे तरीकों की आलोचना होगी और ऐसा होना भी चाहिए. उन्होंने कहा है कि दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति पर अगर आप कहते कि हमारी तैयारी अच्छी थी (जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 61 रन था) तो संभवत: आपका नजरिया अलग होता. लेकिन, तीसरे दिन का खेल शुरू होने के एक घंटे के भीतर जो हुआ उसे लेकर लोगों ने आलोचना शुरू कर दी.

एशेज में ऑस्ट्रेलिया की 4-0 की जीत के बाद जस्टिन लैंगर की जगह मुख्य कोच का पद संभालने वाले मैकडोनाल्ड ने कहा है कि दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन हम भारत की परीक्षा में विफल रहे. कोच ने कहा कि बेंगलुरू में स्पिन की अनुकूल पिचों पर तैयारी करने के लिए आयोजित शिविर से टीम के बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ तैयारी करने का मौका मिला था. मैकडोनाल्ड ने कहा कि उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेंगलुरू में काफी अच्छी तैयारी की थी इसलिए इसे लेकर कोई बहाना नहीं है.

हार के कारणों को बताते बुए कोच ने कहा है कि कुछ खिलाड़ी अपनी परखी हुई रणनीति पर नहीं चले जिसका खामियाजा उन्हें लगातार दूसरी शर्मनाक हार के साथ चुकाना पड़ा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे थे जो स्पष्ट रूप से उस रणनीति से दूर चले गए जिसने उन्हें समय के साथ सफल बनाया. उन्होंने आगे कहा कि हमें इससे बेहतर होना है, यही सबसे महत्वपूर्ण बात है और हमें इसे अपनाना होगा. आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऊपर इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करने की बहुत बड़ी चुनौती होगी. तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर प्लेयर केमरून ग्रीन और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें - Patt Cummins return home : दिल्ली टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने बीच में छोड़ी सीरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.