लंदन: इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार 3-0 की क्लीन स्वीप में अपनी शानदार बल्लेबाजी से प्लेयर ऑफ द सीरीज बनी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि दीप्ति शर्मा का चार्ली डीन को रन आउट करना नियमों के अनुरूप था. हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, यह विकेट बहुत मुश्किल था और इस पर 170 बनाना बहुत अच्छा प्रयास था. हमें पता था कि हमारे पास अच्छा पेस अटैक है. (आखिरी विकेट पर) मुझे लगा आप मुझसे 10वें विकेट के बारे में पूछेंगे. यह नियम के अनुसार है. यह दिखाता है आप कितने जागरूक हैं और मैं हमेशा अपने खिलाड़ी का समर्थन करूंगी. उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया जो नियम के खिलाफ हो.
कप्तान ने कहा, हमने दिखाया कि हम कहीं से भी जीत सकते हैं. मैं अपने गेम को एन्जॉय कर रहीं हूं और मुझे पता है अगर मैं लंबा खेलूं तो टीम को फायदा मिलता है. झूलन गोस्वामी के संन्यास पर हरमन ने कहा, (झूलन) वह मेरी कप्तान थीं और उन्होंने हमेशा मेरे बुरे व़क्त में भी मेरा समर्थन किया है. वह मेरी 'गो-टू' व्यक्ति हैं और मैंने हमेशा उनको अपने बुरे समय में याद किया है.
यह भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 16 रन से हराया, झूलन गोस्वामी को मिली विजयी विदाई
वहीं भारतीय महिला टीम ने शनिवार को सीरीज के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मेजबान इंग्लैंड को 16 रन से हराया. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज 3-0 से अपने नाम किया. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने लॉर्ड्स पर नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 45.4 ओवर में 169 रन ढेर हो गई. यह अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था.
170 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने सधी हुई शुरुआत की. टीम को पहला झटका 8वें ओवर में लगा. एम्मा लैंब 21 रन बनाकर आउट हुईं. इसके अलावा ऐमी जोंस ने 28 रन और चार्लोट डीन ने 47 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह ने 4 विकेट लिए. झूलन ने 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए. टीम 43.4 ओवर में 153 रन पा ऑल आउट हो गई.