ETV Bharat / sports

IND vs WI ODI Series: अपनी पारी से खुश हूं : गिल - एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच

इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 119 रनों के बड़े अंतर से जीता. 35 ओवर में 257 रनों का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 137 रनों तक ही पहुंच सकी.

IND vs WI ODI Series  Shubman Gill  Happy with my match winning innings  team india  shikhar dhawan  cricket news in hindi  भारत और वेस्टइंडीज  एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच  शुभमन गिल
Shubman gill
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 11:18 AM IST

पोर्ट आफ स्पेन: भारत ने वेस्टइंडीज को वर्षा से प्रभावित तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 119 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. शुभमन गिल बारिश के कारण सिर्फ दो रन से करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से वंचित रह गए लेकिन उनके नाबाद 98 रन और फिर गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रहा. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सफाया कर दिया है. भारत ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की. भारतीय टीम 39 साल से वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज खेल रही है और उसने पहली बार कैरेबियाई टीम को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है.

इस धमाकेदार जीत के हीरो शुभमन गिल रहे. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. लेकिन उनके साथ एक बुरी बात भी हुई. वह ये है कि शुभमन ने मैच में नाबाद 98 रनों की पारी खेली, लेकिन बारिश के कारण वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके. मैच के बाद गिल ने अपनी इस पारी को लेकर बात की और कहा कि बारिश मेरे कंट्रोल में नहीं है. गिल ने मैच के बाद कहा, बारिश मेरे कंट्रोल में नहीं है, वरना मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं शतक जड़ देता. मैं 100 रन तक नहीं पहुंच सका, इससे थोड़ी निराशा जरूर हुई है. हालांकि अपनी मैच विनिंग पारी से मैं खुश हूं. पहले दो मैचों में जिस तरह से मैं आउट हुआ था, उससे मुझे ज्यादा निराशा थी.

पोर्ट आफ स्पेन: भारत ने वेस्टइंडीज को वर्षा से प्रभावित तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 119 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. शुभमन गिल बारिश के कारण सिर्फ दो रन से करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से वंचित रह गए लेकिन उनके नाबाद 98 रन और फिर गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रहा. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सफाया कर दिया है. भारत ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की. भारतीय टीम 39 साल से वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज खेल रही है और उसने पहली बार कैरेबियाई टीम को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है.

इस धमाकेदार जीत के हीरो शुभमन गिल रहे. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. लेकिन उनके साथ एक बुरी बात भी हुई. वह ये है कि शुभमन ने मैच में नाबाद 98 रनों की पारी खेली, लेकिन बारिश के कारण वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके. मैच के बाद गिल ने अपनी इस पारी को लेकर बात की और कहा कि बारिश मेरे कंट्रोल में नहीं है. गिल ने मैच के बाद कहा, बारिश मेरे कंट्रोल में नहीं है, वरना मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं शतक जड़ देता. मैं 100 रन तक नहीं पहुंच सका, इससे थोड़ी निराशा जरूर हुई है. हालांकि अपनी मैच विनिंग पारी से मैं खुश हूं. पहले दो मैचों में जिस तरह से मैं आउट हुआ था, उससे मुझे ज्यादा निराशा थी.

यह भी पढ़ें: IND vs WI ODI Series: गिल और गेंदबाजों ने भारत को जीत दिलाई, सीरीज 3-0 से जीती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.