मेलबर्न: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को ऑस्ट्रेलिया पुरूष क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनाया गया है. न्यूजीलैंड के लिए 113 टेस्ट खेल चुके विटोरी को इंडियन प्रीमियर लीग, ऑस्ट्रेलिया की टी-20 बिग बैश लीग, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में कोचिंग का अनुभव है.
वह बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार रह चुके हैं. इसके अलावा मार्च में पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार थे.
यह भी पढ़ें: महिला टी20 चैलेंज : सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हराया
वह अगले महीने के श्रीलंका दौरे से कमान संभालेंगे. आंद्रे बोरोवेक को भी ऑस्ट्रेलिया का सहायक कोच बनाया गया है जो श्रीलंका में ए टीम का मार्गदर्शन करेंगे. दोनों मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ काम कर चुके हैं.
डेनियल विट्टोरी की अगर बात करें तो वो दुनिया के दिग्गज लेफ्ट ऑर्म स्पिनर्स में से एक थे. उन्होंने अपने करियर में न्यूजीलैंड के लिए 113 टेस्ट, 298 वनडे और 38 टी-20 मुकाबले खेले और इनमें 705 विकेट चटकाए.