नई दिल्ली : पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को गाने का भी बहुत शौक है. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इसमें रैना अपनी बेटी ग्रेसिया के लिए गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले भी रैना अपने इस टैलेंट को कई बार दिखा चुके हैं. क्रिकेट खेलने के अलावा उन्होंने कई गाने गाए हैं, जिनके वीडियो रैना सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. बेटी के लिए गाया गाना रैना के दिल के काफी करीब है और उन्होंने यह सॉन्ग साल 2018 में गाया था.
पूर्व इंडियन प्लेयर सुरेश रैना ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रैना एक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह टैलेंट फैंस को खूब रास आ रहा है. लोग लगातार वीडियो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो को अब करीब 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो के कैप्शन में सुरेश रैना ने लिखा है कि 'यह गाना हमेशा मुझे बेहतरीन मूड में रखता है, यह हमेशा मेरे दिल के लिए खास रहेगा'. बतादें कि साल 2018 में रैना ने 'बिटिया रानी' सॉन्ग रिकॉर्ड किया था. उस दौरान रैना का यह सॉन्ग काफी वायरल हुआ था. यह गाना उन्होंने खास अपनी बेटी के लिए गाया था. इस गाने के लिए रैना को उस समय कई पूर्व क्रिकेटर्स ने बधाई दी थी. उसी वीडियो को सुरेश रैना ने फिर से ट्वीट किया है.
-
This song always puts me in the best mood, this one will always be special to my heart!❤️
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) March 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Where does this song take you back to? #Throwback #Peaceful #Memories 🎶 @PriyankaCRaina pic.twitter.com/MMbI9OGHRs
">This song always puts me in the best mood, this one will always be special to my heart!❤️
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) March 1, 2023
Where does this song take you back to? #Throwback #Peaceful #Memories 🎶 @PriyankaCRaina pic.twitter.com/MMbI9OGHRsThis song always puts me in the best mood, this one will always be special to my heart!❤️
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) March 1, 2023
Where does this song take you back to? #Throwback #Peaceful #Memories 🎶 @PriyankaCRaina pic.twitter.com/MMbI9OGHRs
सुरेश रैन क्रिकेट के संन्यास ले चुके हैं. इसके बाद भी वे ग्राउंड पर खेलते हुए कई बार नजर आए है. हाल ही में केसीसी टूर्नामेंट फाइनल में रैना खेलते हुए दिखाई दिए थे. इस मैच में रैना ने 29 गेंदों पर 54 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाजी का भी शानदार प्रदर्शन किया है. इस पारी में उन्होंने 2 विकेट भी झटके और फील्डिंग में माहिर रैना ने एक खिलाड़ी को रन आउट किया था. इसके लिए रैना को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था.