ETV Bharat / sports

पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिव सुंदर दास हो सकते हैं भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने एक समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट के अनुसार पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास को चेतन की जगह अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है.

indian former batsman shiv sundar das
पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिव सुंदर दास
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 7:38 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा का चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नए अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा है कि चेतन शर्मा ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है और उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया है. चेतन शर्मा ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है. उन्हें इस्तीफा देने के लिए बोला नहीं गया था.

एक समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने कहा था कि कई खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं. चेतन ने आरोप लगाया था कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर टीम प्रबंधन और उनके बीच मतभेद थे. चेतन शर्मा ने ये भी किया था की टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या, ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और तेज गेंदबाज उमेश यादव उनसे मिलने नियमित तौर पर उनके घर पर आते रहते हैं.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास को चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है. आपको बता दें कि एसएस दास वर्तमान में भी भारतीय क्रिकेट टीम के चयन पैनल के सदस्य हैं. ओडिशा के शिव सुंदर दास ने भारत के लिए 23 टेस्ट मैच और 4 वनडे मैच खेलें हैं. दास ने 2 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से भारत के लिए टेस्ट में 1316 रन बनाए हैं. शिव सुंदर दास ओडिशा के तीसरे खिलाड़ी हैं जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए खेले हैं.

नई दिल्ली: पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा का चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नए अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा है कि चेतन शर्मा ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है और उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया है. चेतन शर्मा ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है. उन्हें इस्तीफा देने के लिए बोला नहीं गया था.

एक समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने कहा था कि कई खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं. चेतन ने आरोप लगाया था कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर टीम प्रबंधन और उनके बीच मतभेद थे. चेतन शर्मा ने ये भी किया था की टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या, ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और तेज गेंदबाज उमेश यादव उनसे मिलने नियमित तौर पर उनके घर पर आते रहते हैं.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास को चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है. आपको बता दें कि एसएस दास वर्तमान में भी भारतीय क्रिकेट टीम के चयन पैनल के सदस्य हैं. ओडिशा के शिव सुंदर दास ने भारत के लिए 23 टेस्ट मैच और 4 वनडे मैच खेलें हैं. दास ने 2 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से भारत के लिए टेस्ट में 1316 रन बनाए हैं. शिव सुंदर दास ओडिशा के तीसरे खिलाड़ी हैं जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए खेले हैं.

(पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें- Chetan Sharma Resign : भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने दिया इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन का दिखा असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.