गुवाहाटी: न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत को 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से भारत को टी-20 में लगातार चार मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है और ऐसे में वह दूसरे मैच को जीतकर इस क्रम को तोड़ना चाहेगी.
भारत को पहले मैच में हर्लीन देओल, कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज और मिताली राज से काफी उम्मीदे थीं लेकिन शीर्षक्रम के चारों बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया था और अब सीरीज में बने रहने के लिए इन बल्लेबाजों को रन बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी.
इंग्लैंड को इन खिलाड़ियों से होगी उम्मीद
गेंदबाजी में भी दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी और राधा यादव पहले मैच में महंगे साबित हुई थी. इन गेंदबाजों को तेज गेंदबाज शिखा पांडे और लेग स्पिनर पूनम यादव को मदद करना होगा, जो पहले मैच में थोड़ा किफायती रही थीं.
From one world No.1 to another - It is amazing that @JhulanG10 has reclaimed the No. 1 spot. Our goal now is to take the team to the top spot in the ICC rankings: @mandhana_smriti #TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/lzFTOGGg0Z
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">From one world No.1 to another - It is amazing that @JhulanG10 has reclaimed the No. 1 spot. Our goal now is to take the team to the top spot in the ICC rankings: @mandhana_smriti #TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/lzFTOGGg0Z
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 6, 2019From one world No.1 to another - It is amazing that @JhulanG10 has reclaimed the No. 1 spot. Our goal now is to take the team to the top spot in the ICC rankings: @mandhana_smriti #TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/lzFTOGGg0Z
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 6, 2019