लंदन: इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर कैथरीन ब्रंट और नट साइवर लगभग पांच साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद रविवार 29 मई को शादी के बंधन में बंध गई. कैथरीन ब्रंट और नताली साइवर 2017 एकदिवसीय महिला विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम की हिस्सा थीं. फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को नौ रन से हराया था.
साइवर ने अक्टूबर 2019 में ब्रंट से अपनी सगाई की घोषणा की थी. इस जोड़े को सितंबर 2020 में शादी करनी थी, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण उन्हें अपनी शादी स्थगित करनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: बिहार के बेगूसराय में महेन्द्र सिंह धोनी पर FIR, जानें क्या है पूरा मामला
इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया, कैथरीन ब्रंट और नट साइवर को शादी की हार्दिक बधाई, जिन्होंने सप्ताह के अंत में शादी कर ली. इस समारोह में कप्तान हीथर नाइट, डैनी व्याट, ईसा गुहा, जेनी गुन समेत इंग्लैंड टीम के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी शामिल हुए.