ETV Bharat / sports

बर्न्स की शतकीय पारी पर भरे पड़े साउदी के छह विकेट, न्यूजीलैंड को बड़ी बढ़त - क्रिकेट न्यूज

पारी का आगाज करने वाले बर्न्स आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्होंने 297 गेंद की पारी में एक छक्का और 14 चौके लगाए. न्यूजीलैंड की पहली पारी में 378 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 275 रन पर सिमट गई.

England vs New Zealand| Day 4| Match Report
England vs New Zealand| Day 4| Match Report
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 9:46 AM IST

लंदन: अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (43 रन पर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स की शतकीय पारी के असर को कम कर दिया जिससे न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को यहां पहली पारी में 103 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली.

पारी का आगाज करने वाले बर्न्स आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्होंने 297 गेंद की पारी में एक छक्का और 14 चौके लगाए. न्यूजीलैंड की पहली पारी में 378 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 275 रन पर सिमट गई.

मैच के तीसरे दिन के खेल के बारिश के भेंट चढ़ने के बाद चौथे दिन तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों का न्यूजीलैंड ने पूरा फायदा उठाया.

दिन की शुरूआत दो विकेट पर 111 रन से करने वाले इंग्लैंड को चौथे दिन की पहली ही गेंद पर काइल जैमीसन (85 पर तीन विकेट) ने कप्तान जो रूट को पहले स्लिप में खड़े रोस टेलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा.

साउदी ने इसके बाद 140 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को तीन झटके दिए. उन्होंने ओली पोप (22) को आउट करने के बाद डैन लॉरेंस (शून्य) और विकेटकीपर जेम्स ब्रासे (0) को खाता खेलो बगैर आउट किया.

बर्न्स को इसके बार ओली रोबिनसन (42) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को भी साउदी ने रोबिनसन का आउट कर जोड़ा. अगले ही ओवर में जैमीसन ने मार्क वुड को खाता खोले बगैर चलता किया.

बर्न्स ने 207 रन पर आठ विकेट गिरने के बाद स्टुआर्ट ब्रॉड (10) और जेम्स एंडरसन (नाबाद आठ) के साथ 68 रन जोड़कर टीम को 275 रन तक पहुंचाया.

लंदन: अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (43 रन पर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स की शतकीय पारी के असर को कम कर दिया जिससे न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को यहां पहली पारी में 103 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली.

पारी का आगाज करने वाले बर्न्स आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्होंने 297 गेंद की पारी में एक छक्का और 14 चौके लगाए. न्यूजीलैंड की पहली पारी में 378 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 275 रन पर सिमट गई.

मैच के तीसरे दिन के खेल के बारिश के भेंट चढ़ने के बाद चौथे दिन तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों का न्यूजीलैंड ने पूरा फायदा उठाया.

दिन की शुरूआत दो विकेट पर 111 रन से करने वाले इंग्लैंड को चौथे दिन की पहली ही गेंद पर काइल जैमीसन (85 पर तीन विकेट) ने कप्तान जो रूट को पहले स्लिप में खड़े रोस टेलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा.

साउदी ने इसके बाद 140 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को तीन झटके दिए. उन्होंने ओली पोप (22) को आउट करने के बाद डैन लॉरेंस (शून्य) और विकेटकीपर जेम्स ब्रासे (0) को खाता खेलो बगैर आउट किया.

बर्न्स को इसके बार ओली रोबिनसन (42) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को भी साउदी ने रोबिनसन का आउट कर जोड़ा. अगले ही ओवर में जैमीसन ने मार्क वुड को खाता खोले बगैर चलता किया.

बर्न्स ने 207 रन पर आठ विकेट गिरने के बाद स्टुआर्ट ब्रॉड (10) और जेम्स एंडरसन (नाबाद आठ) के साथ 68 रन जोड़कर टीम को 275 रन तक पहुंचाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.