अहमदाबाद: गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से चर्चा कर भारत और इंग्लैंड के बीच 16, 18 और 20 मार्च के टी20 मुकाबले के लिए टिकटों के वापसी की प्रक्रिया बुधवार से शुरू करने का फैसला किया.
भारत और इंग्लैंड के बीच यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिसमें पहले 50 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी दी गई थी, लेकिन गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जीसीए और बीसीसीआई ने तीन मुकाबले दर्शकों के बिना कराने का फैसला किया था.
जीसीए और बीसीसीआई ने पूरा रिफंड देने का फैसला किया है.
-
The refund process for the tickets of the 3 #INDvENG T20 matches at the #NarendraModiStadium will begin on March 17th and completed by March 22nd. Full refund would be given for the tickets. Details in the release. @JayShah @BCCI @GCAMotera @PTI_News @ANI pic.twitter.com/lm7CI19BCL
— Dhanraj Nathwani (@DhanrajNathwani) March 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The refund process for the tickets of the 3 #INDvENG T20 matches at the #NarendraModiStadium will begin on March 17th and completed by March 22nd. Full refund would be given for the tickets. Details in the release. @JayShah @BCCI @GCAMotera @PTI_News @ANI pic.twitter.com/lm7CI19BCL
— Dhanraj Nathwani (@DhanrajNathwani) March 16, 2021The refund process for the tickets of the 3 #INDvENG T20 matches at the #NarendraModiStadium will begin on March 17th and completed by March 22nd. Full refund would be given for the tickets. Details in the release. @JayShah @BCCI @GCAMotera @PTI_News @ANI pic.twitter.com/lm7CI19BCL
— Dhanraj Nathwani (@DhanrajNathwani) March 16, 2021
जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने बयान जारी कर कहा, "जीसीए ने 17 मार्च से टिकट वापसी की प्रक्रिया शुरु करने का फैसला किया है और इसे 22 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक किए गए टिकटों का रिफंड किया जाएगा."
महिला क्रिकेट: फिर चला मिताली का बल्ला, अंतिम मैच में द. अफ्रीका को मिला 190 रनों का लक्ष्य
अगर टिकट ऑनलाइन बुक की गई है तो टिकट का फैस वेल्यू उनके अकाउंट में भेजा जाएगा,जिसके द्वारा उन्होंने बुकिंग की थी. इसकी प्रक्रिया 17 मार्च तीन बजे से 22 मार्च शाम चार बजे तक चलेगी.
जिन्होंने टिकटों को ऑफलाइन बुक किया था उनके लिए रिफंड की प्रक्रिया 18 से 22 मार्च तक सुबह 10 से शाम चार बजे तक चलेगी. ऑफलाइन टिकटों का रिफंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम के गेट नंबर एक पर बॉक्स ऑफिस में दिया जाएगा.