अहमदाबाद: भारत ने डे-नाइट तीसरे टेस्ट में 10 विकेट की जीत से इंग्लैंड को जून में होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया और इसकी तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. भारत चार मार्च से यहां शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट में ड्रॉ या जीत से लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड से खेलने का अधिकार हासिल कर लेगा. न्यूजीलैंड ने पहले ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है और वह सूची में दूसरे स्थान पर काबिज है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा, ''इंग्लैंड अंक तालिका में 64.1 प्रतिशत अंक (पर्सेंटेज पॉइंट) नीचे आ गया है और इसमें भारत 71 'पर्सेंटेज पॉइंट' से शीर्ष पर है.'' इसके अनुसार, इंग्लैंड अहमदाबाद में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट को गंवाकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गया है.
-
India or Australia – who will book a place in the #WTC21 final alongside New Zealand? pic.twitter.com/FYGIAVT0fC
— ICC (@ICC) February 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India or Australia – who will book a place in the #WTC21 final alongside New Zealand? pic.twitter.com/FYGIAVT0fC
— ICC (@ICC) February 25, 2021India or Australia – who will book a place in the #WTC21 final alongside New Zealand? pic.twitter.com/FYGIAVT0fC
— ICC (@ICC) February 25, 2021
इंग्लैंड चार मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है और उसे 18 से 22 जून तक होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलने के लिए चार मैचों की सीरीज 3-1 से जीतने की जरूरत थी. न्यूजीलैंड ने 70 'पर्सेंटेज पॉइंट' से फाइनल में स्थान पक्का किया.
IND vs ENG: टेस्ट में 400 विकेट लेने के साथ आर अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
अगर भारत चौथे और अंतिम टेस्ट में हार जाता है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जगह बना लेगा जो 69.2 'पर्सेंटेज पॉइंट' से तीसरे स्थान पर है. भारत यहां दो दिन के अंदर जीत दर्ज करने से पहले तालिका में दूसरे स्थान पर था.