हैदराबाद: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिंसन का मानना है कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को अपने टॉप बैटिंग ऑर्डर में एक्सपेरिमेंट करना चाहिए और जॉनी बेयरस्टो से पारी की शुरुआत करानी चाहिए. पहला टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में भारत ने 317 रन से हराकर सीरीज में जोरदार वापसी की.
मौजूदा सीरीज में अभी तक इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज नाकाम रहे हैं. डॉमिनिक सिबली ने जहां चार पारियों में केवल 122 रन बनाए हैं, तो रोरी बर्न्स के बल्ले से दो मैचों में सिर्फ 58 रन देखने को मिले.
हार्मिंसन ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ''मुझे लगता है कि टॉप ऑर्डर में बदलाव की जरूरत है. एशियाई हालात में बेयरस्टो से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है.''
बता दे कि, बेयरस्टो को रोटेशन पॉलिसी के तहत पहले दो टेस्ट में आराम दिया गया था और अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए उनकी टीम में वापसी हुई है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा और ये डे-नाइट टेस्ट होगा.
क्रिकेट प्रेमी पिता ने अक्षर के लिए शिक्षा से अधिक क्रिकेट को प्राथमिकता दी
मेजबान के अनुकूल पिचें तैयार करने पर छिड़ी बहस के बीच हार्मिंसन ने कहा कि मेजबान होने के नाते उसे अपनी पसंदीदा पिच तैयार कराने का हक है. उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड में जब हरी भरी पिचें होती है तो कोई शिकायत नहीं करता. मेजबान टीम को इतना फायदा तो मिलता ही है. आपको हर पिच पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा जो अहम है.''