ETV Bharat / sports

IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट जीत टीम इंडिया ने की दमदार वापसी, जीत में चमके अक्षर पटेल - Ravichandran Ashwin

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट टीम इंडिया ने 317 रन से जीता.

Chennai Test
Chennai Test
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 10:46 PM IST

वीडियो

हैदराबाद: चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच का खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 317 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया. मैच में इंग्लैंड के सामने 482 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन टीम सिर्फ 164 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई. मैच में मिली जीत के साथ ही विराट एंड कंपनी ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार वापसी भी कर ली है. सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हुई है.

भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा पांच, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए. वहीं दो सफलताएं कुलदीप यादव के खाते में भी आई. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका. टीम की ओर से सबसे अधिक रन मोइन अली ने बनाए. अली ने केवल 18 गेंदों का सामना करते हुए 43 रनों की आक्रामक पारी खेली. वहीं कप्तान जो रूट के बल्ले से 33 रन देखने को मिले.

इससे पहले आज चौथे दिन के खेल में इंग्लैंड के सामने दो दिन बल्लेबाजी करने की चुनौैती थी, जबकि भारत को जीत के लिए सात विकेट चाहिए थे. पहले सत्र के खेल में ही भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम के चार विकेट चटकाए और टीम के लिए मैच बचाने के सभी दरवाजें भी बंद कर दिए.

भारत के 89 सालों के टेस्ट इतिहास में ये अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने सिराज

भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे अक्षर पटेल ने 60 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. वहीं पूरे टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाने वाले आर अश्विन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला. अश्विन ने पूरे मैच में आठ विकेट लेने के साथ 119 रन भी बनाए.

वीडियो

हैदराबाद: चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच का खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 317 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया. मैच में इंग्लैंड के सामने 482 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन टीम सिर्फ 164 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई. मैच में मिली जीत के साथ ही विराट एंड कंपनी ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार वापसी भी कर ली है. सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हुई है.

भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा पांच, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए. वहीं दो सफलताएं कुलदीप यादव के खाते में भी आई. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका. टीम की ओर से सबसे अधिक रन मोइन अली ने बनाए. अली ने केवल 18 गेंदों का सामना करते हुए 43 रनों की आक्रामक पारी खेली. वहीं कप्तान जो रूट के बल्ले से 33 रन देखने को मिले.

इससे पहले आज चौथे दिन के खेल में इंग्लैंड के सामने दो दिन बल्लेबाजी करने की चुनौैती थी, जबकि भारत को जीत के लिए सात विकेट चाहिए थे. पहले सत्र के खेल में ही भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम के चार विकेट चटकाए और टीम के लिए मैच बचाने के सभी दरवाजें भी बंद कर दिए.

भारत के 89 सालों के टेस्ट इतिहास में ये अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने सिराज

भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे अक्षर पटेल ने 60 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. वहीं पूरे टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाने वाले आर अश्विन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला. अश्विन ने पूरे मैच में आठ विकेट लेने के साथ 119 रन भी बनाए.

Last Updated : Feb 16, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.