ETV Bharat / sports

अश्विन का फैन बना ये पूर्व भारतीय दिग्गज, कहा- वो अपने आप में नयापन ला रहे हैं

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ''वह पता करते हैं कि बल्लेबाज की कमजोरियां क्या हैं. वह उन्हें आउट करने का प्लान बनाते है और मुझे लगता है कि यही कारण है कि वह अपने आप में नयापन ला रहे है.''

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 5:37 PM IST

हैदराबाद: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की है. लक्ष्मण के अनुसार अश्विन बल्लेबाज की कमजोरियों का पता लगाते हैं, उन्हें आउट करने का प्लान बनाते है और इसी कारण उनकी गेंदों का सामना करने में मुश्किलें आती है.

हाल फिलहाल के समय में अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अश्विन पूरी सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज रहे थे और तीन मैचों में उनके खाते में 12 विकेट आई थी.

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में तो उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी दमदार खेल दिखाया है. तीन मैचों में वह 24 विकेट लेने के साथ 176 रन भी बना चुके हैं. इसमें एक शतक भी शामिल है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद आर अश्विन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद आर अश्विन

एक कार्यक्रम के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ''मुझे लगता है कि अश्विन काफी समझदार हैं. जब आप टॉप लेवल पर खेल रहे होते हैं तो सिर्फ आपका कौशल मायने नहीं रखता, आपकी तैयारी, गेम प्लान और इसे अमलीजामा पहनाना भी काफी महत्वपूर्ण होता है."

उन्होंने आगे कहा, ''वह पता करते हैं कि बल्लेबाज की कमजोरियां क्या हैं. वह उन्हें आउट करने का प्लान बनाते है और मुझे लगता है कि यही कारण है कि वह अपने आप में नयापन ला रहे है. हमने हाल में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान देखा था कि उन्होंने स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज बल्लेबाज को भी कैसे परेशान किया और यह चीज अश्विन या किसी अन्य चैंपियन खिलाड़ी को खास बनाती है.''

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक टेस्ट से पहले पुजारा की फॉर्म ने बढ़ाई कोहली की परेशानी

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 34 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने स्टीव स्मिथ को तीन बार आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इतना ही नहीं स्मिथ लगातार अश्विन के सामने संघर्ष करते नजर आए थे.

हैदराबाद: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की है. लक्ष्मण के अनुसार अश्विन बल्लेबाज की कमजोरियों का पता लगाते हैं, उन्हें आउट करने का प्लान बनाते है और इसी कारण उनकी गेंदों का सामना करने में मुश्किलें आती है.

हाल फिलहाल के समय में अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अश्विन पूरी सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज रहे थे और तीन मैचों में उनके खाते में 12 विकेट आई थी.

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में तो उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी दमदार खेल दिखाया है. तीन मैचों में वह 24 विकेट लेने के साथ 176 रन भी बना चुके हैं. इसमें एक शतक भी शामिल है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद आर अश्विन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद आर अश्विन

एक कार्यक्रम के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ''मुझे लगता है कि अश्विन काफी समझदार हैं. जब आप टॉप लेवल पर खेल रहे होते हैं तो सिर्फ आपका कौशल मायने नहीं रखता, आपकी तैयारी, गेम प्लान और इसे अमलीजामा पहनाना भी काफी महत्वपूर्ण होता है."

उन्होंने आगे कहा, ''वह पता करते हैं कि बल्लेबाज की कमजोरियां क्या हैं. वह उन्हें आउट करने का प्लान बनाते है और मुझे लगता है कि यही कारण है कि वह अपने आप में नयापन ला रहे है. हमने हाल में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान देखा था कि उन्होंने स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज बल्लेबाज को भी कैसे परेशान किया और यह चीज अश्विन या किसी अन्य चैंपियन खिलाड़ी को खास बनाती है.''

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक टेस्ट से पहले पुजारा की फॉर्म ने बढ़ाई कोहली की परेशानी

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 34 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने स्टीव स्मिथ को तीन बार आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इतना ही नहीं स्मिथ लगातार अश्विन के सामने संघर्ष करते नजर आए थे.

Last Updated : Mar 2, 2021, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.