हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा समय में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा है. जहां भारतीय ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए हैं. भारत के लिए 400 टेस्ट विकेट लेने वाले अश्विन चौथे और दुनिया के 16वें गेंदबाज बने.
अश्विन ने पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान जोफ्रा आर्चर को आउट कर ये खास मुकाम हासिल किया. 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले आर अश्विन के अभी तक के करियर की ये विशेष उपलब्धियों में एक है. वाकई में अपने देश के लिए 400 टेस्ट विकेट लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़े सपने से कम नहीं हैं.
IND vs ENG: आर अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने देश के चौथे गेंदबाज
बता दे कि, अश्विन सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है, जिन्होंने 72 टेस्ट मैचों में 400 शिकार पूरे किए थे, जबकि अश्विन को यहां तक पहुंचने में 77 मैच लगे.
- सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज :
- मुथैया मुरलीधरन (72 टेस्ट)
- रविचंद्रन अश्विन (77 टेस्ट)*
- रिचर्ड हेडली (80 टेस्ट)
- डेल स्टेन (80 टेस्ट)
- रंगाना हेराथ (84 टेस्ट)
- टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज :
- अनिल कुंबले (619)
- कपिल देव (434)
- हरभजन सिंह (417)
- रविचंद्रन अश्विन (400)*
- सबसे कम पारियों में 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज :
- मुथैया मुरलीधरन (117)
- रिचर्ड हेडली (140)
- रविचंद्रन अश्विन (144)*
- अनिल कुंबले (148)
- डेल स्टेन (149)
- रंगाना हेराथ (153)
- भारत के लिए सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज :
- रविचंद्रन अश्विन (77 टेस्ट)
- अनिल कुंबले (85 टेस्ट)
- हरभजन सिंह (96 टेस्ट)
- कपिल देव (115 टेस्ट)
-- अखिल गुप्ता