धर्मशाला: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 10 अक्टूबर मंगलवार को इंग्लैंड और बांग्लादेश टीम के बीच वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा मैच खेला जाएगा. इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें मैदान पर जमकर पसीना बहा रही हैं. वहीं, इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने आज करीब दोपहर बाद 2:00 बजे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचकर अभ्यास किया. बता दें कि पिछले मैच में बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को हराकर इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपना शानदार आगाज किया है.
दरअसल, रविवार को इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी धर्मशाला के एक निजी होटल से कड़ी सुरक्षा पहरे के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे, जहां पर खिलाड़ियों ने पहले वार्म अप किया और उसके बाद नेट प्रैक्टिस में जुट गए. बता दें कि 7 अक्टूबर को खेले गए वनडे वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 6 विकेट से हरा दिया था. वहीं, अब बांग्लादेश की टीम अपने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड टीम को हार का स्वाद चखाने के उद्देश्य से मैदान में उतरेगी.
इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मिलती है मदद: अगर बात पिच की की जाए तो यह पिच अक्सर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और विदेशी बल्लेबाजों को भी इस पिच पर बल्लेबाजी करने में आसानी होती है, अब देखना यह होगा कि इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज इस पिच पर किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं. हालांकि पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने अफगानिस्तान की टीम के बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए थे. यही नहीं अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 156 रन ही बना सकी थी.