नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचो की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब रही. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को तीन रन से जीता. कप्तान शिखर धवन को उनकी शानदार पारी के लिए मैंन ऑफ द मैच चुना गया. इस दौरान धवन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो इससे पहले दिग्गज कप्तानों के नाम था.
उन्होंने अपनी इस पारी से महेंद्र सिंह धोनी, सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. धवन ने 99 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 97 रन की शानदार पारी खेली. धवन अब वनडे क्रिकेट में भारत के लिए अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. धवन ने यह कारनाम 36 साल 229 दिन की उम्र में किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था जिन्होंने 1999 में 36 साल 120 दिन की उम्र में अर्धशतकीय पारी खेली थी. सुनील गावस्कर ने 35 साल 225 दिन की उम्र में किया था. वहीं कप्तान एमएस धोनी ने 35 साल 108 दिन की उम्र में बतौर कप्तान अर्धशतक जड़ा था.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम जिसने जीता है 60, 50, और 20 ओवर का वर्ल्ड कप
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए. भारत की ओर शीर्ष क्रम के तीनो बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. भारत की ओर से कप्तान शिखर धवन ने 97 रन की पारी खेली. शुभमन गिल ने धवन का साथ देते हुए 64 रन की बेहतरीन पारी खेली, वही श्रेयश अय्यर ने भी 54 बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरीबियाई टीम 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन ही बना पाई. वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. वेस्टइंडीज ने पांचवे ओवर में ही अपने स्टार ओपनर होप का विकेट गंवा दिया. होप ने महज 7 रन बनाए, लेकिन इसके बाद मियर्स ने ब्रूक्स के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया. ब्रूक्स और मियर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी हुई.