ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टीम के साथी ट्रैविस हेड के शतकीय पारी की सराहना करते हुए कहा कि यह एक मनोरंजक पारी थी. हेड दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 112 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गाबा में पहले एशेज टेस्ट के दूसरे दिन 84 ओवर में 343/7 रन बना चुकी है. इसी के साथ इंग्लैंड पर 196 रनों की बढ़त बना ली है.
वार्नर ने खेल के बाद प्रसारकों से कहा, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अच्छी जगह गेंदबाजी की. लेकिन, हमारे चेहरे पर मुस्कान है. ट्रैविस हेड ने एक मनोरंजक पारी खेली. यह उनके लिए खास पारी थी, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की है. वास्तव में काबिले तारीफ है. उन्होंने खुद को साबित किया, जिसके कारण वह 112 रन बनाकर नाबाद है.
यह भी पढ़ें: Ashes: हेड ने लगाया एशेज का तीसरा सबसे तेज शतक
वॉर्नर (94) ने रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया 343/7 के स्कोर में योगदान दिया. उन्होंने कहा है कि मेरी किस्मत अच्छी थी, जब बेन स्टोक्स ने उन्हें 17 रन पर बोल्ड कर दिया था, लेकिन नो बॉल हो गया.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Captaincy: कोहली ने आज के दिन पहली बार टेस्ट में संभाली थी कमान
लंच के बाद, वार्नर का रोरी बर्न्स ने 48 रन पर दूसरा कैच छोड़ दिया. पांच ओवर बाद वार्नर 60 रन पर फिर से बच गए. क्योंकि वह फ्लिक करने की कोशिश के बाद फिसल गए और हसीब हमीद ने उन्हें रन-आउट करने का मौका गंवा दिया.