नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है. इस विश्व कप के ग्रुप चरण का आज आखिरी मैच भारत बनाम नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी की बदौलत विराट कोहली विश्व कप 2023 में टॉप स्कोरर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्रा को पीछे छोड़ा है. इस अर्धशतक के साथ ही उनके 594 रन हो गए हैं.
-
1⃣5⃣0⃣ up for #TeamIndia! 🙌
— BCCI (@BCCI) November 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Virat Kohli & Shreyas Iyer in the middle 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/efDilI0KZP#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNED pic.twitter.com/wcLoKTGt4b
">1⃣5⃣0⃣ up for #TeamIndia! 🙌
— BCCI (@BCCI) November 12, 2023
Virat Kohli & Shreyas Iyer in the middle 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/efDilI0KZP#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNED pic.twitter.com/wcLoKTGt4b1⃣5⃣0⃣ up for #TeamIndia! 🙌
— BCCI (@BCCI) November 12, 2023
Virat Kohli & Shreyas Iyer in the middle 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/efDilI0KZP#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNED pic.twitter.com/wcLoKTGt4b
विश्व कप 2023 में विराट कोहली इस पारी से पहले तीसरे स्थान पर थे. चार शतक लगाकर क्विंटन डी कॉक 592 रन के साथ टॉप स्कोरर थे. वहीं रचिन रविंद्र ने 565 भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 503, डेविड वार्नर ने 499 और अफ्रीका के ही रास वान डेर डुसेन ने 442 रन बनाए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान इस विश्व में किसी भारतीय द्वारा 500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
अगर विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा 22 विकेट के साथ पहले नंबर पर है. वहीं, श्रीलंका के दिलशान मधुशंका 21 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अफ्रीका के गेराल्ड कोटजे (18) पाकिस्तान के शाहीन शाह अफ्रीदी (18) अफ्रीका के मार्को जॉनसन ( 17) विकेट के साथ टॉप 5 में जगह बनाए हुए हैं.