ETV Bharat / sports

Cricket world cup 2023 : 14 रन बनाते ही शुभमन गिल तोड़ देंगे हाशिम अमला का यह रिकॉर्ड - शुभमन गिल रिकॉर्ड

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से ठीक होकर अब प्लेइंग 11 का हिस्सा है. फैंस को उम्मीद है कि शुभमन न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी पारी खेलेंगे. शुभमन गिल एक और रिकॉर्ड बनाने से मात्र 14 रन दूर हैं जानिए कौन सा रिकॉर्ड टूटेगा.

shubhman gill
शुभमन गिल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 2:29 PM IST

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में भारतीय टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है. क्रिकेट के महान बल्लेबाज, सिक्सर किंग, बेहतरीन गेंदबाज, बेहतरीन फील्डर, सब भारतीय टीम का हिस्सा है. टीम इंडिया में एक नाम शुभमन गिल का भी है. जो अपने नाम एक बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज कराने से मात्र 14 रन दूर हैं. फैंस को उम्मीद है कि कीवी टीम के खिलाफ शुभमन यह रिकॉर्ड हासिल कर लेंगे.

  • Shubman Gill in ODI Cricket:

    Innings - 37
    Runs - 1986
    Average - 64.06
    Strike Rate - 102.9
    Hundreds - 6
    Fifties - 10
    Double hundred - 1

    Shubman Gill needs just 14 runs in next 2 innings to becomes fastest ever to score 2000 runs in ODI history - The Prince of World Cricket. pic.twitter.com/AthPBxRIlb

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि जैसे ही भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 14 रन बनाते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 2000 बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. शुभमन गिल के नाम 37 पारियों में अब तक 1986 रन हैं और वह 2000 रन पूरे करने से मात्र 14 रन दूर हैं. गिल ने ये रन 64.06 की औसत और 102.9 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड द. अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम हैं. अमला ने 40 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे. जबकि गिल ने अब तक 37 पारियां खेलकर 1986 रन बनाए हैं जो अब मात्र 14 रन दूर है. हालांकि शुभमन गिल को यह रन सिर्फ दो पारियों में बनाने हैं अगर वह दो पारियों में 14 रन नहीं बना पाते दो हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ने का भारतीय फैंस का सपना अधूरा रह जाएगा.

शुभमन गिल डेंगू बुखार की चपेट में आने के कारण विश्व कप के शुरुआती 2 मैच नहीं खेल पाए थे. बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जमाकर अपनी धुआंधार उपस्थिति दर्ज करा दी थी. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हो गए थे.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अभ्यास के दौरान ये 2 खिलाड़ी हुए चोटिल

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में भारतीय टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है. क्रिकेट के महान बल्लेबाज, सिक्सर किंग, बेहतरीन गेंदबाज, बेहतरीन फील्डर, सब भारतीय टीम का हिस्सा है. टीम इंडिया में एक नाम शुभमन गिल का भी है. जो अपने नाम एक बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज कराने से मात्र 14 रन दूर हैं. फैंस को उम्मीद है कि कीवी टीम के खिलाफ शुभमन यह रिकॉर्ड हासिल कर लेंगे.

  • Shubman Gill in ODI Cricket:

    Innings - 37
    Runs - 1986
    Average - 64.06
    Strike Rate - 102.9
    Hundreds - 6
    Fifties - 10
    Double hundred - 1

    Shubman Gill needs just 14 runs in next 2 innings to becomes fastest ever to score 2000 runs in ODI history - The Prince of World Cricket. pic.twitter.com/AthPBxRIlb

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि जैसे ही भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 14 रन बनाते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 2000 बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. शुभमन गिल के नाम 37 पारियों में अब तक 1986 रन हैं और वह 2000 रन पूरे करने से मात्र 14 रन दूर हैं. गिल ने ये रन 64.06 की औसत और 102.9 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड द. अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम हैं. अमला ने 40 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे. जबकि गिल ने अब तक 37 पारियां खेलकर 1986 रन बनाए हैं जो अब मात्र 14 रन दूर है. हालांकि शुभमन गिल को यह रन सिर्फ दो पारियों में बनाने हैं अगर वह दो पारियों में 14 रन नहीं बना पाते दो हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ने का भारतीय फैंस का सपना अधूरा रह जाएगा.

शुभमन गिल डेंगू बुखार की चपेट में आने के कारण विश्व कप के शुरुआती 2 मैच नहीं खेल पाए थे. बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जमाकर अपनी धुआंधार उपस्थिति दर्ज करा दी थी. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हो गए थे.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अभ्यास के दौरान ये 2 खिलाड़ी हुए चोटिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.