- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
नई दिल्ली : विश्व कप 2023 का रोमांच बढ़ता जा रहा है. शनिवार को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला हुआ. दक्षिण अफ्रीका के सामने इंग्लैंड को अपने वनडे क्रिकेट की इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम अंक तालिक में नौवें स्थान पर पहुंच गई. इंग्लैंड के बुरे प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विश्वकप के लिए क्वालिफॉर्यस का सामना करने वाली श्रीलंका और नीदरलैंड भी क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर हैं.
आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला है. दोनों टीमें इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 टीम हैं. इस मैच के फैसले से तय होगा कि न्यूजीलैंड नंबर एक टीम बनी रहती है या भारतीय क्रिकेट टीम उसे पछाड़कर पहली बार टेबल टॉपर टीम बनेगी. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जायेगा.
अंक तालिका का हाल
विश्व कप 2023 में अब तक 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. न्यूजीलैंड और टीम इंडिया ने इस विश्व कप में अब तक कोई मुकाबला नहीं हारा है. न्यूजीलैंड 4 मैच जीतकर 8 अंक और +1.923 की रन रेट के साथ पहले नंबर पर है. वहीं, भारत भी 8 अंकों और +1.659 की नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है. जिसने तीन जीत के साथ अब तक 6 अंक हासिल किए हैं. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान चार-चार अंको के साथ क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को अब तक एक-एक जीत ही मिली है.
-
First time that every team has won at least one match at the Men's Cricket World Cup since 1992 👌#CWC23 pic.twitter.com/JuV3NL2Ukn
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">First time that every team has won at least one match at the Men's Cricket World Cup since 1992 👌#CWC23 pic.twitter.com/JuV3NL2Ukn
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 22, 2023First time that every team has won at least one match at the Men's Cricket World Cup since 1992 👌#CWC23 pic.twitter.com/JuV3NL2Ukn
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 22, 2023
किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
विश्व कप 2023 में अबतक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज पाकिस्तान के दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं, जिनके नाम 4 पारियों में 294 रन हैं. दूसरे नंबर पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अब तक 265 रन जड़े हैं. तीसरे स्थान पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जो अब तक 259 रन बना चुके हैं. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ( 249) और साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (233) रन बनाकर चौथे पांचवें नंबर पर है.
किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
विश्व कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट की बात करें तो न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर का नाम सबसे ऊपर है. उनके नाम इस विश्व कप में अब तक 11 विकेट हैं. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिलशान मधुशंका हैं, उन्होंने भी 11 विकेट चटकाए हैं. तीसरे नंबर पर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जो अब तक 10 विकेट झटक चुके हैं.
कौन है सिक्सर किंग
विश्व कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो श्रीलंका के कुसल मेंडिस का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है. जिनके नाम 14 छक्के हैं. दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अब तक 13 छक्के लगाए हैं. तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश: ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (10) और मिशेल मार्श (8) हैं. साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के नाम भी 8 छक्के हैं.