ETV Bharat / sports

ETV BHARAT EXCLUSIVE: Cricket World Cup 2023: धोनी के बचपन के दोस्त ने की धोनी के जुनून की तारीफ, बोले- भारत जीतेगा विश्व कप 2023 - एमएस धोनी के बचपन के दोस्त शब्बीर हुसैन

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बचपन के दोस्त और स्कूल से रणजी टॉफी तक उनके साथ खेलने वाले शब्बीर हुसैन ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में धोनी के क्रिकेट के जुनून को लेकर खुलकर बात की है. हुसैन ने भाविष्यवाणी की है कि भारत क्रिकेट विश्व कप 2023 को जीतकर तीसरी बार टॉफी पर अपना कब्जा जमायेगा.

ms dhoni and his childhood friend shabbir hussain
एमएस धोनी और उनके बचपन के दोस्त शब्बीर हुसैन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 5:25 PM IST

रांची: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो गया है. पूरा देश क्रिकेट में रंग में रंग चुका है. हर भारतीय खेली प्रेमी को भरोसा है कि इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी. इस इवेंट को लेकर क्रिकेट के तमाम जानकार अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे है. इस कड़ी में आज हम आपको रूबरू करा रहे हैं भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बेहद खास दोस्त शब्बीर हुसैन से जिन्होंने धोनी के साथ स्कूल लीग से लेकर रणजी और क्लब क्रिकेट तक का सफर तय किया है. दोनों आज भी एक-दूसरे से कनेक्टेड हैं. उनसे बात की हमारे झारखंड ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने.

एमएस धोनी के बचपन के दोस्त शब्बीर हुसैन के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत

झारखंड विमेंस अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच शब्बीर हुसैन को भरोसा है कि इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतेगी. उनका मानना है कि भारत में ही इवेंट होने की वजह से टीम इंडिया को एज मिलेगा. साथ ही इस बार की टीम बहुत बैलेंस है. उनका सुझाव है कि बीसीसीआई को ऐसे वक्त में महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहिए. उनसे पूछा गया कि कौन खिलाड़ी मैन ऑफ द सिरीज का दावेदार हो सकता है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह बता पता बेहद मुश्किल है. लेकिन चाहूंगा कि सारी ट्रॉफी टीम इंडिया की झोली में आए. उन्होंने कहा कि धोनी और रोहित दोनों क्रिकेट में विंटेज हैं. दोनों की अलग खासियत है. अभी जो टीम है उसकी खासियत है कि सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं. इसलिए यह हमारे लिए जीतने का सबसे सुनहरा मौका है.

स्कूल लीग में धोनी ने शब्बीर के साथ बनाया था रिकॉर्ड
शब्बीर ने धोनी के साथ स्कूल लीग में हुई ओपनिंग साझेदारी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एक साल पहले हमारी टीम के.वी.हिनू से फाइनल हारी थी. उसी समय हम दोनों ने दुआ की थी कि अगले साल के.वी. हिनू से ही फाइनल में सामना हो. ऐसा हुआ भी. लेकिन एक साल पहले ही धोनी मन बना चुके थे वह मीडिल आर्डर की बजाए ओपनिंग करेंगे. इस मैच की कप्तानी शब्बीर हुसैन कर रहे थे. उन्होंने धोनी पर भरोसा जताकर ओपनिंग का मौका दिया और दोनों की जोड़ी ने 376 रन की पारी खेली. यह रिकॉर्ड आज तक स्कूल लीग में नहीं टूटा है.

एमएस धोनी अपने बचपन के दोस्त शब्बीर हुसैन के साथ
एमएस धोनी अपने बचपन के दोस्त शब्बीर हुसैन के साथ

झारखंड में खोलेंगे क्रिकेट एकेडमी
झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद अच्छी खबर है. शब्बीर हुसैन का कहना है कि इस मुद्दे पर माही से उनकी बातचीत भी हुई है. वह भी चाहते हैं कि रांची में क्रिकेट एकेडमी खोली जाए. उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी चर्चा की है. लिहाजा, उम्मीद है कि जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा. इसका फायदा झारखंड के खिलाड़ियों को मिलेगा.

कौन सी बात धोनी को बनाती है खास
शब्बीर हुसैन के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी की किसी से तुलना नहीं हो सकती. बहुत से क्रिकेटर होते हैं जो इंडिया के लिए खेलने लगते हैं तो स्टेट पर फोकस नहीं करते. लेकिन इस मामले में धोनी की बात ही कुछ और थी. धोनी हर मैच को बेहद गंभीरता से लेते थे. भले वह मैच जिला स्तर का हो या नेशनल स्तर का. वह हर मैच को जीतने के लिए खेलते थे. शब्बीर ने कहा कि धोनी के घुटने की सर्जरी हुई है. लेकिन क्रिकेट में तमाम मुकाम हासिल करने के बावजूद सर्जरी से पहले आईपीएल में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. यह जज्बा शायद ही किसी में देखने को मिले. उनका माइंड सेट बिल्कुल अलग है. शब्बीर ने धोनी के साथ हुई बातचीत का एक वाक्या साझा किया. उन्होंने कहा कि धोनी का कहना है कि न तुममे खत्म हो सकता है और हममे, जबतक शरीर में जान है, जबतक क्रिकेट खेलते रहेंगे.

ये भी पढ़ें :-

ETV BHARAT EXCLUSIVE: World Cup 2023: किरण मोरे की भविष्यवाणी, सेमीफाइनल तक पहुंचेगी टीम इंडिया, गेंदबाज निभायेंगे अहम भूमिका

रांची: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो गया है. पूरा देश क्रिकेट में रंग में रंग चुका है. हर भारतीय खेली प्रेमी को भरोसा है कि इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी. इस इवेंट को लेकर क्रिकेट के तमाम जानकार अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे है. इस कड़ी में आज हम आपको रूबरू करा रहे हैं भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बेहद खास दोस्त शब्बीर हुसैन से जिन्होंने धोनी के साथ स्कूल लीग से लेकर रणजी और क्लब क्रिकेट तक का सफर तय किया है. दोनों आज भी एक-दूसरे से कनेक्टेड हैं. उनसे बात की हमारे झारखंड ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने.

एमएस धोनी के बचपन के दोस्त शब्बीर हुसैन के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत

झारखंड विमेंस अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच शब्बीर हुसैन को भरोसा है कि इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतेगी. उनका मानना है कि भारत में ही इवेंट होने की वजह से टीम इंडिया को एज मिलेगा. साथ ही इस बार की टीम बहुत बैलेंस है. उनका सुझाव है कि बीसीसीआई को ऐसे वक्त में महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहिए. उनसे पूछा गया कि कौन खिलाड़ी मैन ऑफ द सिरीज का दावेदार हो सकता है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह बता पता बेहद मुश्किल है. लेकिन चाहूंगा कि सारी ट्रॉफी टीम इंडिया की झोली में आए. उन्होंने कहा कि धोनी और रोहित दोनों क्रिकेट में विंटेज हैं. दोनों की अलग खासियत है. अभी जो टीम है उसकी खासियत है कि सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं. इसलिए यह हमारे लिए जीतने का सबसे सुनहरा मौका है.

स्कूल लीग में धोनी ने शब्बीर के साथ बनाया था रिकॉर्ड
शब्बीर ने धोनी के साथ स्कूल लीग में हुई ओपनिंग साझेदारी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एक साल पहले हमारी टीम के.वी.हिनू से फाइनल हारी थी. उसी समय हम दोनों ने दुआ की थी कि अगले साल के.वी. हिनू से ही फाइनल में सामना हो. ऐसा हुआ भी. लेकिन एक साल पहले ही धोनी मन बना चुके थे वह मीडिल आर्डर की बजाए ओपनिंग करेंगे. इस मैच की कप्तानी शब्बीर हुसैन कर रहे थे. उन्होंने धोनी पर भरोसा जताकर ओपनिंग का मौका दिया और दोनों की जोड़ी ने 376 रन की पारी खेली. यह रिकॉर्ड आज तक स्कूल लीग में नहीं टूटा है.

एमएस धोनी अपने बचपन के दोस्त शब्बीर हुसैन के साथ
एमएस धोनी अपने बचपन के दोस्त शब्बीर हुसैन के साथ

झारखंड में खोलेंगे क्रिकेट एकेडमी
झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद अच्छी खबर है. शब्बीर हुसैन का कहना है कि इस मुद्दे पर माही से उनकी बातचीत भी हुई है. वह भी चाहते हैं कि रांची में क्रिकेट एकेडमी खोली जाए. उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी चर्चा की है. लिहाजा, उम्मीद है कि जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा. इसका फायदा झारखंड के खिलाड़ियों को मिलेगा.

कौन सी बात धोनी को बनाती है खास
शब्बीर हुसैन के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी की किसी से तुलना नहीं हो सकती. बहुत से क्रिकेटर होते हैं जो इंडिया के लिए खेलने लगते हैं तो स्टेट पर फोकस नहीं करते. लेकिन इस मामले में धोनी की बात ही कुछ और थी. धोनी हर मैच को बेहद गंभीरता से लेते थे. भले वह मैच जिला स्तर का हो या नेशनल स्तर का. वह हर मैच को जीतने के लिए खेलते थे. शब्बीर ने कहा कि धोनी के घुटने की सर्जरी हुई है. लेकिन क्रिकेट में तमाम मुकाम हासिल करने के बावजूद सर्जरी से पहले आईपीएल में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. यह जज्बा शायद ही किसी में देखने को मिले. उनका माइंड सेट बिल्कुल अलग है. शब्बीर ने धोनी के साथ हुई बातचीत का एक वाक्या साझा किया. उन्होंने कहा कि धोनी का कहना है कि न तुममे खत्म हो सकता है और हममे, जबतक शरीर में जान है, जबतक क्रिकेट खेलते रहेंगे.

ये भी पढ़ें :-

ETV BHARAT EXCLUSIVE: World Cup 2023: किरण मोरे की भविष्यवाणी, सेमीफाइनल तक पहुंचेगी टीम इंडिया, गेंदबाज निभायेंगे अहम भूमिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.