ETV Bharat / sports

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाना कोई मजाक नहीं: अश्विन - Narendra Modi Stadium

रविचंद्रन अश्विन ने कहा, "हम डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचे और यह बहुत महत्वपूर्ण है. ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराकर शिखर बनना, लेकिन इस संदर्भ में-डब्ल्यूटीसी के फाइनल में होना कोई मजाक नहीं है.''

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 7:49 PM IST

अहमदाबाद: इंग्लैंड के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मैन आफ द सीरीज रहे भारत के स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना उनके और उनकी टीम के लिए विश्व कप फाइनल में पहुंचने जैसा ही है.

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (5/48) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (5/47) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली.

अश्विन ने मैच के बाद कहा, "हम डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचे और यह बहुत महत्वपूर्ण है. ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराकर शिखर बनना, लेकिन इस संदर्भ में-डब्ल्यूटीसी के फाइनल में होना कोई मजाक नहीं है. यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है. डब्ल्यूटीसी फाइनल विश्व कप फाइनल जितना ही अच्छा है."

अश्विन अपने करियर में आठवीं बार टेस्ट में मैन आफ द सीरीज बने हैं.

पंत की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने किया एक बड़ा खुलासा, कहा- हम उसको लेकर सख्त थे

उन्होंने कहा, "हर बार सीरीज चुनौतीपूर्ण था और हर किसी ने अपना योगदान दिया. पिछले चार महीने काफी उतार चढाव रहे हैं. मुझे नहीं लगा था कि मैं चेन्नई में शतक बनाऊंगा क्योंकि बल्ले से मेरा फॉर्म शानदार नहीं था. मुझे नहीं लगता था कि मैं ऑस्ट्रेलिया में ग्यारहवीं में शुरू करूंगा, लेकिन सभी चीजों के बाद, विशेषकर जडेजा के न रहने पर, मुझ पर और अधिक जिम्मेदारी थी और मैं ऑस्ट्रेलिया और यहां के अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं."

अहमदाबाद: इंग्लैंड के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मैन आफ द सीरीज रहे भारत के स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना उनके और उनकी टीम के लिए विश्व कप फाइनल में पहुंचने जैसा ही है.

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (5/48) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (5/47) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली.

अश्विन ने मैच के बाद कहा, "हम डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचे और यह बहुत महत्वपूर्ण है. ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराकर शिखर बनना, लेकिन इस संदर्भ में-डब्ल्यूटीसी के फाइनल में होना कोई मजाक नहीं है. यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है. डब्ल्यूटीसी फाइनल विश्व कप फाइनल जितना ही अच्छा है."

अश्विन अपने करियर में आठवीं बार टेस्ट में मैन आफ द सीरीज बने हैं.

पंत की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने किया एक बड़ा खुलासा, कहा- हम उसको लेकर सख्त थे

उन्होंने कहा, "हर बार सीरीज चुनौतीपूर्ण था और हर किसी ने अपना योगदान दिया. पिछले चार महीने काफी उतार चढाव रहे हैं. मुझे नहीं लगा था कि मैं चेन्नई में शतक बनाऊंगा क्योंकि बल्ले से मेरा फॉर्म शानदार नहीं था. मुझे नहीं लगता था कि मैं ऑस्ट्रेलिया में ग्यारहवीं में शुरू करूंगा, लेकिन सभी चीजों के बाद, विशेषकर जडेजा के न रहने पर, मुझ पर और अधिक जिम्मेदारी थी और मैं ऑस्ट्रेलिया और यहां के अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.