ETV Bharat / sports

पापा धोनी के जन्मदिन के मौके पर जीवा ने गाया गाना, शेयर किया क्यूट Video - MS Dhoni news

एमएस धोनी की बेटी जीवा धोनी ने अपने पिता को जन्मदिन की बधाई देने के लिए खास वीडियो शेयर किया है.

MS Dhoni
MS Dhoni
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 5:30 PM IST

रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 39वें जन्मदिन के मौके पर उनके दुनियाभर के करोड़ों फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. साथी क्रिकेटर्स भी उनको दुआएं दे रहे हैं लेकिन माही को उनकी बेटी जीवा ने भी अनमोल गिफ्ट दिया है. जीवा ने अपने पापा के लिए एक वीडियो बनाया है, जिसे देख माही जरूर भावुक हो जाएंगे.

माही की 5 साल की बेटी ने अपने पापा को जन्मदिन पर बेहद ही प्यारा तोहफा दिया है जिसे उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया. दरअसल, जीवा ने अपने पिता के लिए एक खास वीडियो बनाया और उनके लिए गाना गाया. जीवा का ये वीडियो उनके और पापा धोनी के सफर का है. इस वीडियो में धोनी और जीवा की कुछ खास अनदेखी फोटो हैं. धोनी ने अपने पापा के लिए दिल छूने वाला भी गाना गाया.

गौरतलब है कि जीवा धोनी के कितनी करीब हैं, ये बात माही का सोशल मीडिया अकाउंट बता देता है. वे भले ही एक्टिव नहीं रहते लेकिन जब भी कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करते हैं तब उनके जीवा जरूर होती हैं. आईपीएल के दौरान भी धोनी जीवा के साथ नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें- ज्यादा सफेद बाल, पहले से ज्यादा स्वीट हो गए.. खास अंदाज में किया वाइफ साक्षी ने माही को बर्थडे विश

इससे पहले माही की पत्नी साक्षी ने भी धोनी के लिए खास विश लिखा था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- एक साल और बड़े, कुछ ज्यादा सफेद बाल, पहले से स्मार्ट और पहले से स्वीट. आप ऐसे इंसान हैं जो स्वीट विश और गिफ्ट्स से ज्यादा प्रभावित नहीं होते. चलिए आपकी जिंदगी के एक और साल का जश्न मनाते हैं केक काटते हुए और मोमबत्ती बुझाते हुए. हैप्पी बर्थडे पति.

रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 39वें जन्मदिन के मौके पर उनके दुनियाभर के करोड़ों फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. साथी क्रिकेटर्स भी उनको दुआएं दे रहे हैं लेकिन माही को उनकी बेटी जीवा ने भी अनमोल गिफ्ट दिया है. जीवा ने अपने पापा के लिए एक वीडियो बनाया है, जिसे देख माही जरूर भावुक हो जाएंगे.

माही की 5 साल की बेटी ने अपने पापा को जन्मदिन पर बेहद ही प्यारा तोहफा दिया है जिसे उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया. दरअसल, जीवा ने अपने पिता के लिए एक खास वीडियो बनाया और उनके लिए गाना गाया. जीवा का ये वीडियो उनके और पापा धोनी के सफर का है. इस वीडियो में धोनी और जीवा की कुछ खास अनदेखी फोटो हैं. धोनी ने अपने पापा के लिए दिल छूने वाला भी गाना गाया.

गौरतलब है कि जीवा धोनी के कितनी करीब हैं, ये बात माही का सोशल मीडिया अकाउंट बता देता है. वे भले ही एक्टिव नहीं रहते लेकिन जब भी कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करते हैं तब उनके जीवा जरूर होती हैं. आईपीएल के दौरान भी धोनी जीवा के साथ नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें- ज्यादा सफेद बाल, पहले से ज्यादा स्वीट हो गए.. खास अंदाज में किया वाइफ साक्षी ने माही को बर्थडे विश

इससे पहले माही की पत्नी साक्षी ने भी धोनी के लिए खास विश लिखा था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- एक साल और बड़े, कुछ ज्यादा सफेद बाल, पहले से स्मार्ट और पहले से स्वीट. आप ऐसे इंसान हैं जो स्वीट विश और गिफ्ट्स से ज्यादा प्रभावित नहीं होते. चलिए आपकी जिंदगी के एक और साल का जश्न मनाते हैं केक काटते हुए और मोमबत्ती बुझाते हुए. हैप्पी बर्थडे पति.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.