हैदराबाद : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 के 10वें मैच में सुपर ओवर में जा कर मुंबई इंडियंस को हराया. सोमवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच के सुपर ओवर में मुंबई ने सेट बल्लेबाज जिन्होंने 99 रनों की पारी खेली थी लेकिन फिर भी टीम ने उनको नहीं भेजा. ये मुंबई का खराब फैसला था, ऐसा सोचना कई पूर्व खिलाड़ियों का है.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह भी उनमें से हैं. मुंबई की सुपर ओवर के बाद ही उन्होंने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- मुझे लगता है कायरन पोलार्ड और ईशान किशन को सुपर ओवर में आना चाहिए था. वो सेट बल्लेबाज थे, वार्म थे. मुझे लगता है आरसीबी को फायदा मिलेगा, क्या लगता है, क्योंकि आरसीबी के पास मिस्टर 360 हैं.
मुंबई इंडियंस के महेला जयवर्धने ने कहा, "हमने आज बहुत रन दिए. ईशान किशन के लिए ये संदेश दूंगा कि उनको गेम को और डीम लेकर जाना चाहिए था क्योंकि हमने कई विकेट गंवा दिए थे और वो अपना काम अच्छी तरह से कर रहे थे. उन्होंने चांस लिया और शानदार शॉट्स खेले."
जयवर्धने ने ईशान किशन के प्रदर्शन के बारे में कहा कि वो काफी थक चुका था इसलिए सुपर ओवर में वो नहीं गया और हमको ऐसे खिलाड़ी चाहिए थे जो फ्रेश हों और हिट कर सकें.