हैदराबाद : भारत का घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट के पहले दिन बड़ौदा के खिलाड़ी युसूफ पठान ने उड़ते हुए कैच लपका. जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हो रही है.
-
Is it a bird ? No this is @yusuf_pathan Great catch today lala.All ur hard work in pre season is paying off #hardwork @BCCI @StarSportsIndia pic.twitter.com/bcpO5pvuZI
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Is it a bird ? No this is @yusuf_pathan Great catch today lala.All ur hard work in pre season is paying off #hardwork @BCCI @StarSportsIndia pic.twitter.com/bcpO5pvuZI
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 8, 2019Is it a bird ? No this is @yusuf_pathan Great catch today lala.All ur hard work in pre season is paying off #hardwork @BCCI @StarSportsIndia pic.twitter.com/bcpO5pvuZI
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 8, 2019
दर्शन मिशाल का कैच पकड़ा
युसूफ पठान गोवा की पारी के दौरान कवर पर फील्डिंग कर रहे थे. गोवा के कप्तान दर्शन मिशाल ने ड्राइव खेला. जिसे 36 वर्षीय युसूफ ने हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से पकड़ा. इस कैच को देखकर भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा, '' 'क्या ये चिड़िया है? नहीं, ये यूसुफ पठान है. लाला, आज शानदार कैच पकड़ा. सीजन से पहले की मेहनत रंग ला रही है.''
इरफान के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इरफान के वीडियो पर कमेंट करके लिखा, बहुत ही शानदार कैच लिया भाई, ये पठान के हाथ हैं ठाकुर. इसके बाद इरफान ने जवाब देते हुए लिखा, हाहा सही कहा पठानों के हाथ में जादू है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, एक दिन पहले ही बना था ये रिकॉर्ड
बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए. इसके जवाब में गोवा की टीम ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. बता दें कि इस मैच में युसूफ पठान दो गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए थे.