शारजाह: महिला टी 20 चैलेंज के पहले मैच में टीम वेलोसिटी ने सुपरनोवाज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ये मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम सुपरनोवाज ने अब तक पिछले दोनों टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं. वह अपने अभियान की शुरुआत मिताली राज की अगुवाई वाले वेलोसिटी टीम के खिलाफ करेगी और उसकी निगाह लगातार तीसरा खिताब जीतने पर टिकी रहेगी.
सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी कोविड-19 के कारण फरवरी-मार्च में महिला विश्व टी20 के बाद पहली बार मैदान पर दिखेंगी. इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेटरों के साथ-साथ इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बड़े खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा.
इस टूर्नामेंट में चार मैच होंगे जिसमें तीन टीमें मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज, पिछले साल का उप विजेता वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स भाग लेंगी.
टीम-
सुपरनोवाज - प्रिया पुनिया, चमारी अथापथु, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), शशिकला सिरियार्डेन, तान्या भाटिया (w), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अयाबोंगा खाका.
वेलोसिटी - शफाली वर्मा, डेनिएल व्याट, मिताली राज (c), वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (w), सुने लुस, मनाली दक्षिणिणी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, लेह कास्पेरेक, जहांआरा आलम.