ETV Bharat / sports

कप्तानी की कुछ जिम्मेदारी शुभमन को सौंपना चाहेंगे: मैकुलम - Dinesh Karthik

केकेआर के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा है कि मैं इस बात में भरोसा रखता हूं कि ये जरूरी नहीं कि अगर आप लंबे समय तक खेले हो तभी आप एक अच्छे नेतृत्वकर्ता हो सकते हो सकते है.

ब्रैंडन मैकुलम
ब्रैंडन मैकुलम
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 10:50 PM IST

हैदराबाद: कोलकाता नाइटराइडर्स के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान युवा शुभमन गिल को कुछ 'नेतृत्व से जुड़ी कुछ जिम्मेदारी' सौंपना चाहते हैं.

पिछले सत्र में शुभमन ने निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी जिससे फ्रेंचाइजी की काफी आलोचना हुई थी.

केकेआर के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम
केकेआर के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के स्टार हरफनमौला आंद्रे रसेल ने खुले तौर पर पिछले सत्र में उनकी लगातार हार के लिए कुछ 'खराब फैसलों' को जिम्मेदार ठहराया था क्योंकि दो बार की चैम्पियन पहले पांच मैचों से चार में जीत के बावजूद प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने केकेआर की वेबसाइट पर एक साक्षात्कार में कहा, "क्या प्रतिभाशाली खिलाड़ी और बहुत ही अच्छा लड़का भी. वो इस साल भी हमारे नेतृत्व समूह का हिस्सा रहेगा, कम से कम थोड़ी क्षमता में ही."

मैकुलम ने कहा, "हालांकि वो युवा है, लेकिन मैं इस बात में भरोसा रखता हूं कि ये जरूरी नहीं कि अगर आप लंबे समय तक खेले हो तभी आप एक अच्छे नेतृत्वकर्ता हो सकते हो."

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर के अलावा 20 साल के गिल ने कुछ जिम्मेदाराना पारियां खेलीं लेकिन निचले क्रम में उसका बल्लेबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद नहीं हो सका.

नाइटराइडर्स के यूवा बल्लेबाज शुभमन गिल
नाइटराइडर्स के यूवा बल्लेबाज शुभमन गिल

मैकुलम ने कहा, "ये आपके नेतृत्व करने का व्यवहार दिखाने की बात होती है. ग्रुप में कप्तानी की जिम्मेदारी बांटना भी हमेशा अच्छा होता है. हमारे लिए शुभमन उन खिलाड़ियों में से एक है जिस पर हम पूरे सत्र के दौरान कुछ जिम्मेदारी सौंपना चाहेंगे."

दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर से कप्तानी की जिम्मेदारी 2018 से ली थी जब टीम ने पिछली बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी.

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

कार्तिक का भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक के रूप में समर्थन करते हुए मैकुलम ने कहा, "आपको ये समझने के लिए डीके को विभिन्न हिस्सों में थोड़ा ब्रेक देना होगा. मुझे लगता है कि सबसे पहले विकेटकीपिंग में, वो भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक है."

कार्तिक की बल्लेबाजी के बारे में न्यूजीलैंड के इस महान खिलाड़ी ने कहा, "वो अच्छा है और किसी भी भूमिका में सांमजस्य बिठा लेता है. वो शायद 'स्टारडम' रखने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं है और यही डीके का व्यक्तित्व है."

उन्होंने कहा, "लेकिन वो केकेआर फ्रेंचाइजी के अंदर बड़ा स्टार है, वो दो वर्षों में काफी अहम रहा है और उसे कुछ सफलता भी मिली है."

हैदराबाद: कोलकाता नाइटराइडर्स के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान युवा शुभमन गिल को कुछ 'नेतृत्व से जुड़ी कुछ जिम्मेदारी' सौंपना चाहते हैं.

पिछले सत्र में शुभमन ने निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी जिससे फ्रेंचाइजी की काफी आलोचना हुई थी.

केकेआर के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम
केकेआर के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के स्टार हरफनमौला आंद्रे रसेल ने खुले तौर पर पिछले सत्र में उनकी लगातार हार के लिए कुछ 'खराब फैसलों' को जिम्मेदार ठहराया था क्योंकि दो बार की चैम्पियन पहले पांच मैचों से चार में जीत के बावजूद प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने केकेआर की वेबसाइट पर एक साक्षात्कार में कहा, "क्या प्रतिभाशाली खिलाड़ी और बहुत ही अच्छा लड़का भी. वो इस साल भी हमारे नेतृत्व समूह का हिस्सा रहेगा, कम से कम थोड़ी क्षमता में ही."

मैकुलम ने कहा, "हालांकि वो युवा है, लेकिन मैं इस बात में भरोसा रखता हूं कि ये जरूरी नहीं कि अगर आप लंबे समय तक खेले हो तभी आप एक अच्छे नेतृत्वकर्ता हो सकते हो."

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर के अलावा 20 साल के गिल ने कुछ जिम्मेदाराना पारियां खेलीं लेकिन निचले क्रम में उसका बल्लेबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद नहीं हो सका.

नाइटराइडर्स के यूवा बल्लेबाज शुभमन गिल
नाइटराइडर्स के यूवा बल्लेबाज शुभमन गिल

मैकुलम ने कहा, "ये आपके नेतृत्व करने का व्यवहार दिखाने की बात होती है. ग्रुप में कप्तानी की जिम्मेदारी बांटना भी हमेशा अच्छा होता है. हमारे लिए शुभमन उन खिलाड़ियों में से एक है जिस पर हम पूरे सत्र के दौरान कुछ जिम्मेदारी सौंपना चाहेंगे."

दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर से कप्तानी की जिम्मेदारी 2018 से ली थी जब टीम ने पिछली बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी.

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

कार्तिक का भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक के रूप में समर्थन करते हुए मैकुलम ने कहा, "आपको ये समझने के लिए डीके को विभिन्न हिस्सों में थोड़ा ब्रेक देना होगा. मुझे लगता है कि सबसे पहले विकेटकीपिंग में, वो भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक है."

कार्तिक की बल्लेबाजी के बारे में न्यूजीलैंड के इस महान खिलाड़ी ने कहा, "वो अच्छा है और किसी भी भूमिका में सांमजस्य बिठा लेता है. वो शायद 'स्टारडम' रखने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं है और यही डीके का व्यक्तित्व है."

उन्होंने कहा, "लेकिन वो केकेआर फ्रेंचाइजी के अंदर बड़ा स्टार है, वो दो वर्षों में काफी अहम रहा है और उसे कुछ सफलता भी मिली है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.