मेलबर्न : आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 3 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है. इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा.
134 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की ओर से केटी मार्टिन ने 28 गेंदों में 25 रन बनाए. वहीं, मैडी ग्रीन ने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभावित न कर सकीं. न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन 21 गेंदों में 14 रन बनाकर पूनम यादव का शिकार हुईं.
भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात की जाए तो सभी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिले.
इससे पहले भारत की ओर से बल्लेबाजी करने उतरी शेफाली वर्मा ने 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली. स्मृति मंधाना (11), जेमिमा रॉड्रिग्स (10), हरमनप्रीत कौर (1), दीप्ती शर्मा (8), वेदा कृष्णमूर्ती (6) सस्ते में पेवेलियन लौट गईं. वहीं, तानिया भाटिया ने 23 रन बनाए और शिखा पांडे और राधा यादव नाबाद लौटीं.
वहीं, न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो ली तुहुहू, सोफी डिवाइन और लीग कासपेरेक ने एक-एक विकेट लिए. वहीं, रोजमैरी मैर और अमेलिया केर के खाते में 2-2 विकेट लिए.