शारजाह: विमेंस टी-20 चैलेंज के फाइनल मुकाबले में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
सुपरनोवाज ने टीम में एक बदलाव किया है जबकि ट्रेलब्लेजर्स भी एक बदलाव के साथ फाइनल में उतरी है. सुपरनोवाज ने प्रिया पुनिया को बाहर कर पूजा वस्त्राकर को टीम में शामिल किया है. वहीं, ट्रेलब्लेजर्स ने दयालन हेमलथा की जगह नुजहत परवीन को टीम में शामिल किया है.
इस मैच को जीतने वाली टीम खिताब पर कब्जा करेगी. मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज की नजरें लगातार तीसरे वुमन टी20 चैलेंज खिताब पर हैं.
-
The #Supernovas have won the toss and they will bowl first against #Trailblazers in the Final of #JioWomensT20Challenge pic.twitter.com/RFtJI6LujF
— IndianPremierLeague (@IPL) November 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The #Supernovas have won the toss and they will bowl first against #Trailblazers in the Final of #JioWomensT20Challenge pic.twitter.com/RFtJI6LujF
— IndianPremierLeague (@IPL) November 9, 2020The #Supernovas have won the toss and they will bowl first against #Trailblazers in the Final of #JioWomensT20Challenge pic.twitter.com/RFtJI6LujF
— IndianPremierLeague (@IPL) November 9, 2020
इस सीजन दोनों टीमें इससे पहले, शनिवार को एक-दूसरे से भिड़ी थी, जहां सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को दो रन से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.
टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर सुपरनोवाज की जबकि स्मृति मंधाना ट्रेलब्लेजर्स टीम की कप्तानी कर रही हैं. टूर्नामेंट की तीसरी टीम वेलोसिटी दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई. मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी टीम का रन रेट भी खराब था.
बता दें कि टूर्नामेंट में तीनों टीमों ने दो-दो मैच खेले, जिसमें तीनों को एक में हार और एक में जीत मिली, लेकिन वेलोसिटी की टीम खराब रन रेट के कारण अंकतालिका में तीसरे नंबर पर ही रही और ऊपर की शीर्ष दो टीमों ने फाइनल में जगह बना ली.
टीम-
सुपरनोवाज- चमारी अथापथु, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), शशिकला सिरियार्डीन, अनुजा पाटिल, राधा यादव, पूजा वस्त्राकर, शकील सेल्मन, तान्या भाटिया (w), पूनम यादव, अयाबोंगा खाका.
ट्रेलब्लेजर्स- डिंड्रा डॉटिन, स्मृति मंधाना (c), ऋचा घोष (w), नुजहत परवीन, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, सोफी एक्लेस्टोन, नट्टकन चटनम, सलमा खातुन, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी
.