शारजाह : राधा यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर सोमवार को सुपरनोवाज ने वुमेंस टी20 चैलेंज 2020 के फाइनल में टेलब्लेजर्स को 118 रनों पर रोक दिया है.
यहां शारजाह क्रिकेट मैदान पर जारी फाइनल मुकाबले में सुपरनोवाज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टेलब्लेजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 118 रन बनाए.
टेलब्लेजर्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. कप्तान स्मृति मंधाना और डिंड्रा डॉटिन ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. इस दौरान स्मृति ने 68 रन (49 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) बनाए और डॉटिन ने 20 रनों का योगदान दिया.
हालांकि अच्छी शुरुआत के बाद राधा यादव ने सुपरनोवाज को वापसी कराई और एक को बाद एक विकेट अपने नाम किए.
ऋचा घोष 10 रन बनाकर जबकि दीप्ति शर्मा 9 रन बनाकर राधा यादव का शिकार बनी. टेलब्लेजर्स ने अंतिम ओवर में ही चार विकेट गंवा दिए. इनमें से तीन विकेट राधा यादव की झोली में गए. आखिरी ओवर में राधा ने हरलीन देओल, सोफी एलेस्टोन और झूलन गोस्वामी का विकेट लिया.
सुपरनोवाज की ओर से राधा यादव ने 5 जबकि पूनम यादव, शशिकला सिरियार्डीन ने एक-एक विकेट लिया है.
बता दें कि दोनों टीमें इससे पहले, शनिवार को एक-दूसरे से भिड़ी थीं, जहां सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को दो रन से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.
टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर सुपरनोवाज की जबकि और स्मृति मंधाना ट्रेलब्लेजर्स टीम की कप्तानी कर रही हैं.
सुपरनोवाज ने इस मैच के लिए प्रिया पूनिया की जगह पूजा वस्त्रकार को अंतिम एकादश में शामिल किया है. वहीं, ट्रेलब्लेजर्स ने डायालान हेमलता की जगह नुजहत प्रवीण को अंतिम एकादश में मौका दिया है.