ETV Bharat / sports

महिला क्रिकेट: इंग्लैंड ने पहले टी-20 में विंडीज को हराया - विंडीज

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली. बेयुमोंट के साथ डेनियल व्याट (17) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े.

women cricket: england wins First T20 against Windies
women cricket: england wins First T20 against Windies
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 12:34 PM IST

लंदन: टैमी बेयुमोंट के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने डबीर्शायर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 47 रनों से हरा दिया.

बेयुमोंट की 49 गेंदों पर 62 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. विंडीज महिलाएं पूरे ओवर खेलने के बाद छह विकेट पर 116 रन ही बना सकीं.

women cricket: england wins First T20 against Windies
इंग्लैंड की टीम

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली. बेयुमोंट के साथ डेनियल व्याट (17) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े.

स्टेफेनी टेलर ने व्याट को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. टेलर ने फिर नताली स्काइवर (7) को अपना शिकार बनाया. हीथर नाइट (25) और एमी जोंस (24) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 136 पर तीन विकेट कर दिया.

women cricket: england wins First T20 against Windies
जश्न मनाती इंग्लैंड टीम की खिलाड़ी

यहां से विंडीज की गेंदबाजों ने लगातार विकेट लिए और इंग्लैंड ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 163 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. तीसरे ओवर में ही हायले मैथ्यूज (3) का विकेट उसने खो दिया.

वहीं देयोंद्र डोटिन (69) एक छोर संभाले खड़ी रहीं. दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला. दहाई के आंकड़े में पहुंचने वाली वो टीम की इकलौती बल्लेबाज थीं.

59 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाए.

इंग्लैंड ने इस मैच को जीत कर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा.

लंदन: टैमी बेयुमोंट के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने डबीर्शायर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 47 रनों से हरा दिया.

बेयुमोंट की 49 गेंदों पर 62 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. विंडीज महिलाएं पूरे ओवर खेलने के बाद छह विकेट पर 116 रन ही बना सकीं.

women cricket: england wins First T20 against Windies
इंग्लैंड की टीम

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली. बेयुमोंट के साथ डेनियल व्याट (17) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े.

स्टेफेनी टेलर ने व्याट को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. टेलर ने फिर नताली स्काइवर (7) को अपना शिकार बनाया. हीथर नाइट (25) और एमी जोंस (24) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 136 पर तीन विकेट कर दिया.

women cricket: england wins First T20 against Windies
जश्न मनाती इंग्लैंड टीम की खिलाड़ी

यहां से विंडीज की गेंदबाजों ने लगातार विकेट लिए और इंग्लैंड ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 163 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. तीसरे ओवर में ही हायले मैथ्यूज (3) का विकेट उसने खो दिया.

वहीं देयोंद्र डोटिन (69) एक छोर संभाले खड़ी रहीं. दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला. दहाई के आंकड़े में पहुंचने वाली वो टीम की इकलौती बल्लेबाज थीं.

59 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाए.

इंग्लैंड ने इस मैच को जीत कर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.