कोलकाता: चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में विंडीज के लिए भारत के खिलाफ बेहतरीन शतक जमाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज शेमरन हेटमायेर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में दिखेंगे.
वो बीते साल विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में खेले थे लेकिन कमाल नहीं दिखा पाए थे. इस बार उनके लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली में लड़ाई चल रही थी, जिसमें दिल्ली ने उनके लिए 7.75 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई.
आईपीएल में अब तक एक बार खिताब नहीं जीत पाने वाली दिल्ली ने इस बार फिर एक मजबूत टीम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस सीजन के लिए दिल्ली ने दो बडे़ खिलाड़ियों को नीलामी से पहले ट्रेड किया था और नीलामी में 8 खिलाड़ियों को खरीदकर अपने पूल में 22 खिलाड़ियों की स्क्वाड बनाई.
-
Presenting, the #DelhiCapitals Class of 2020 🔥
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Dilliwalon, thoughts on our final squad post the #IPLAuction?#ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals pic.twitter.com/vV8AfiDdUa
">Presenting, the #DelhiCapitals Class of 2020 🔥
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 19, 2019
Dilliwalon, thoughts on our final squad post the #IPLAuction?#ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals pic.twitter.com/vV8AfiDdUaPresenting, the #DelhiCapitals Class of 2020 🔥
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 19, 2019
Dilliwalon, thoughts on our final squad post the #IPLAuction?#ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals pic.twitter.com/vV8AfiDdUa
ऑक्शन के बाद भी दिल्ली के पास 9 करोड़ रुपये बचे रह गए. उनके पास अपनी टीम में 3 और खिलाड़ियों को खरीदने की जगह भी थी लेकिन लेकिन टीम ने 22 खिलाड़ियों के साथ ही लीग में जाने का फैसल किया. दिल्ली ने अपनी पिछले सीजन की टीम में 12 खिलाड़ियों के पहले से ही रिटेन रखा है.
दिल्ली कैपिटल्स
इस नीलामी में खरीदे-
शिमरॉन हेटमायर, ललित यादव, मार्कस स्टॉयनिस, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा, एलेक्स कैरी, क्रिस वोक्स, जेसन रॉय.
ट्रेड-
अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन.
रीटेन खिलाड़ी-
हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, कगिसो रबाडा, आवेश खान, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, संदीप लामिछाने, ऋषभ पंत, शिखर धवन, पृथ्वी साव, श्रेयस अय्यर.