अहमदाबाद (गुजरात): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नरेंद्र स्टेडियम स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, "ये स्टेडियम जवागल श्रीनाथ के लिए बहुत यादगार है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट लिए थे. उसी मैदान पर कपिल देव ने रिचर्ड हैडली की विकेटों की झड़ी लगा दी थी.
इसी मैदान पर सुनील गावस्कर ने 10,000 रनों का मील का पत्थर हासिल किया था. इस मैदान पर, सचिन तेंदुलकर ने 18,000 एकदिवसीय रन हासिल किए और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 20 साल यहां पूरे किए. मेरी इच्छा है कि पुजारा का यहां दोहरा शतक हो और वो भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत में मदद करें."
जब पुजारा आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले थे, तो उन्होंने दोहरा शतक बनाया था और अमित शाह ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को फिर से वही उपलब्धि हासिल करने की इच्छा दिखाई.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : इंग्लैंड ने जीता टॉस, किया बल्लेबाजी का फैसला
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बुधवार को भारत और इंग्लैंड के बीच गुलाबी गेंद के टेस्ट से पहले नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम स्टेडियम का उद्घाटन किया. गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू भी इस अवसर पर उपस्थित थे.