हैदराबाद : भारत में तकनीकी रूप से सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर माने जाने वाले साहा ने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण संयुक्त अरब अमीरात में प्लेऑफ में खेलने से चूक गए. बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते कहा था कि सिडनी में 27 नवंबर से शुरु होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए साहा की उपलब्धता पर देर से कॉल आएगा.
गांगुली ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि लोगों को नहीं पता कि बीसीसीआई कैसे काम करता है," गांगली ने बोर्ड की खिलाड़ियों की चोटों से निपटने की आलोचना को खारिज कर दिया.
उन्होंने कहा, "बीसीसीआई प्रशिक्षक, फिजियो और साहा खुद जानते हैं कि वो दो हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे हैं. साहा ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं क्योंकि वो टेस्ट के लिए फिट होंगे. वो छोटे प्रारूपों का हिस्सा नहीं है."
रोहित अभी भी सिर्फ 70 प्रतिशत फिट : गांगुली
रोहित को फिटनेस के आधार पर ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए जाने वाली भारतीय टीम से बाहर किए जाने के सवाल पर गांगुली ने कहा, रोहित अभी भी 70 प्रतिशत फिट हैं. आप खुद रोहित से क्यों नहीं मिलते? यही कारण है कि उन्हें अभी भी वनडे और टी 20 के लिए नहीं चुना गया है. उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है."