ETV Bharat / sports

48 छक्के, 70 चौके, 818 रन, जानिए किस मैच में आया रनों का तूफान?

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 11:10 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:18 AM IST

मैच के बाद क्लब क्रिकेट के एक ऑर्गेनाइजर ने कहा,'ये काफी अनूठा मुकाबला था. मैं कई सालों से ढाका के घरेलू क्रिकेट को जानता हूं, लेकिन मैंने इस तरह का मुकाबला पहले कभी नहीं देखा.'

Bangladesh Second Division match
Bangladesh Second Division match

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में विश्व क्रिकेट ने एक ऐसा रनों का तूफान देखा जिसे न तो कभी बनाने की किसी बी टीम ने कल्पना की होगी और न ही कोई टीम इसे तोड़ने का साहस रख पाएगी. दरअसल बांग्लादेश की एक सेकंड डिवीजन टीम ने 50 ओवर के क्रिकेट में अविश्वस्निय रिकॉर्ड बनाया है.

Bangladesh Second Division match
गेंद और बल्ला

50 ओवर के इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने कुल 48 छक्के और 70 चौके जड़े वहीं इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते इस मैच में 818 रन बने. पहले खेलते हुए नॉर्थ बंगाल क्रिकेट अकादमी ने 4 विकेट खोकर 432 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. पहली पारी में नॉर्थ बंगाल के बल्लेबाजों ने 27 छक्के लगाए. जिसके बाद इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैलेंट हंट क्रिकेट अकादमी की टीम ने भी जमकर बल्लेबाजी की और 21 छक्के लगाए. हालांकि टीम लक्ष्य से थोड़ा दूर रह गई. अंत में नॉर्थ बंगाल क्रिकेट अकादमी ने ये मुकाबला 46 रन से अपने नाम किया.

Bangladesh Second Division match
बांग्लादेश का सैकेंड डिविजन मैच

इस बारे में क्लब क्रिकेट के एक ऑर्गेनाइजर ने कहा,

'ये काफी अनूठा मुकाबला था. मैं कई सालों से ढाका के घरेलू क्रिकेट को जानता हूं, लेकिन मैंने इस तरह का मुकाबला पहले कभी नहीं देखा.'



इस तरह का मुकाबला पहले कभी नहीं देखा गया है हालांकि ये विश्व रिकॉर्ड तो बन ही चुका है. ऐसे में इस क्रिकेट मैच की जांच भी की जाएगी जिससे ये पता लग सके की मैच के फैसले में कोई बाहरी दखल तो नहीं थी. बता दें कि इससे पहले भी बांग्लादेश के घरेलू क्रिकेट पर इस तरह की बाहरी दखल के इलजाम लग चुके हैं वहीं निलंबित कप्तान शाकिब अल हसन ने इस मामले पर खुलकर बात भी की थी.

Bangladesh Second Division match
गेंद और बल्ला
शाकिब अल हसन ने कहा था कि घरेलू क्रिकेट के अधिकतर मैचों के नतीजे पहले से तय होते हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष साबिर हुसैन चौधरी ने भी शाकिब अल हसन के बयान का समर्थन किया था. बता दें कि शाकिब अल हसन पर इंडियन प्रीमियर लीग व अंतरराष्ट्रीय मैचों में फिक्सिंग की पेशकश की बात छिपाने के लिए दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है.

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में विश्व क्रिकेट ने एक ऐसा रनों का तूफान देखा जिसे न तो कभी बनाने की किसी बी टीम ने कल्पना की होगी और न ही कोई टीम इसे तोड़ने का साहस रख पाएगी. दरअसल बांग्लादेश की एक सेकंड डिवीजन टीम ने 50 ओवर के क्रिकेट में अविश्वस्निय रिकॉर्ड बनाया है.

Bangladesh Second Division match
गेंद और बल्ला

50 ओवर के इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने कुल 48 छक्के और 70 चौके जड़े वहीं इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते इस मैच में 818 रन बने. पहले खेलते हुए नॉर्थ बंगाल क्रिकेट अकादमी ने 4 विकेट खोकर 432 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. पहली पारी में नॉर्थ बंगाल के बल्लेबाजों ने 27 छक्के लगाए. जिसके बाद इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैलेंट हंट क्रिकेट अकादमी की टीम ने भी जमकर बल्लेबाजी की और 21 छक्के लगाए. हालांकि टीम लक्ष्य से थोड़ा दूर रह गई. अंत में नॉर्थ बंगाल क्रिकेट अकादमी ने ये मुकाबला 46 रन से अपने नाम किया.

Bangladesh Second Division match
बांग्लादेश का सैकेंड डिविजन मैच

इस बारे में क्लब क्रिकेट के एक ऑर्गेनाइजर ने कहा,

'ये काफी अनूठा मुकाबला था. मैं कई सालों से ढाका के घरेलू क्रिकेट को जानता हूं, लेकिन मैंने इस तरह का मुकाबला पहले कभी नहीं देखा.'



इस तरह का मुकाबला पहले कभी नहीं देखा गया है हालांकि ये विश्व रिकॉर्ड तो बन ही चुका है. ऐसे में इस क्रिकेट मैच की जांच भी की जाएगी जिससे ये पता लग सके की मैच के फैसले में कोई बाहरी दखल तो नहीं थी. बता दें कि इससे पहले भी बांग्लादेश के घरेलू क्रिकेट पर इस तरह की बाहरी दखल के इलजाम लग चुके हैं वहीं निलंबित कप्तान शाकिब अल हसन ने इस मामले पर खुलकर बात भी की थी.

Bangladesh Second Division match
गेंद और बल्ला
शाकिब अल हसन ने कहा था कि घरेलू क्रिकेट के अधिकतर मैचों के नतीजे पहले से तय होते हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष साबिर हुसैन चौधरी ने भी शाकिब अल हसन के बयान का समर्थन किया था. बता दें कि शाकिब अल हसन पर इंडियन प्रीमियर लीग व अंतरराष्ट्रीय मैचों में फिक्सिंग की पेशकश की बात छिपाने के लिए दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है.
Intro:Body:

48 छक्के, 70 चौके, 818 रन, जानिए किस मैच में आया रनों का तूफान?





ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में विश्व क्रिकेट ने एक ऐसा रनों का तूफान देखा जिसे न तो कभी बनाने की किसी बी टीम ने कल्पना की होगी और न ही कोई टीम इसे तोड़ने का साहस रख पाएगी. दरअसल बांग्लादेश की एक सेकंड डिवीजन टीम ने 50 ओवर के क्रिकेट में अविश्वस्निय रिकॉर्ड बनाया है.



50 ओवर के इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने कुल 48 छक्के और 70 चौके जड़े वहीं इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते इस मैच में 818 रन बने. पहले खेलते हुए नॉर्थ बंगाल क्रिकेट अकादमी ने 4 विकेट खोकर 432 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. पहली पारी में नॉर्थ बंगाल के बल्लेबाजों ने 27 छक्के लगाए. जिसके बाद इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैलेंट हंट क्रिकेट अकादमी की टीम ने भी जमकर बल्लेबाजी की और 21 छक्के लगाए. हालांकि टीम लक्ष्य से थोड़ा दूर रह गई. अंत में नॉर्थ बंगाल क्रिकेट अकादमी ने ये मुकाबला 46 रन से अपने नाम किया.



इस बारे में क्लब क्रिकेट के एक ऑर्गेनाइजर ने कहा, 'ये काफी अनूठा मुकाबला था. मैं कई सालों से ढाका के घरेलू क्रिकेट को जानता हूं, लेकिन मैंने इस तरह का मुकाबला पहले कभी नहीं देखा.'

इस तरह का मुकाबला पहले कभी नहीं देखा गया है हालांकि ये विश्व रिकॉर्ड तो बन ही चुका है. ऐसे में इस क्रिकेट मैच की जांच भी की जाएगी जिससे ये पता लग सके की मैच के फैसले में कोई बाहरी दखल तो नहीं थी. बता दें कि इससे पहले भी बांग्लादेश के घरेलू क्रिकेट पर इस तरह की बाहरी दखल के इलजाम लग चुके हैं वहीं निलंबित कप्तान शाकिब अल हसन ने इस मामले पर खुलकर बात भी की थी.

शाकिब अल हसन ने कहा था कि घरेलू क्रिकेट के अधिकतर मैचों के नतीजे पहले से तय होते हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष साबिर हुसैन चौधरी ने भी शाकिब अल हसन के बयान का समर्थन किया था. बता दें कि शाकिब अल हसन पर इंडियन प्रीमियर लीग व अंतरराष्ट्रीय मैचों में फिक्सिंग की पेशकश की बात छिपाने के लिए दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है.


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.