ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में विश्व क्रिकेट ने एक ऐसा रनों का तूफान देखा जिसे न तो कभी बनाने की किसी बी टीम ने कल्पना की होगी और न ही कोई टीम इसे तोड़ने का साहस रख पाएगी. दरअसल बांग्लादेश की एक सेकंड डिवीजन टीम ने 50 ओवर के क्रिकेट में अविश्वस्निय रिकॉर्ड बनाया है.
50 ओवर के इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने कुल 48 छक्के और 70 चौके जड़े वहीं इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते इस मैच में 818 रन बने. पहले खेलते हुए नॉर्थ बंगाल क्रिकेट अकादमी ने 4 विकेट खोकर 432 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. पहली पारी में नॉर्थ बंगाल के बल्लेबाजों ने 27 छक्के लगाए. जिसके बाद इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैलेंट हंट क्रिकेट अकादमी की टीम ने भी जमकर बल्लेबाजी की और 21 छक्के लगाए. हालांकि टीम लक्ष्य से थोड़ा दूर रह गई. अंत में नॉर्थ बंगाल क्रिकेट अकादमी ने ये मुकाबला 46 रन से अपने नाम किया.
इस बारे में क्लब क्रिकेट के एक ऑर्गेनाइजर ने कहा,
'ये काफी अनूठा मुकाबला था. मैं कई सालों से ढाका के घरेलू क्रिकेट को जानता हूं, लेकिन मैंने इस तरह का मुकाबला पहले कभी नहीं देखा.'
इस तरह का मुकाबला पहले कभी नहीं देखा गया है हालांकि ये विश्व रिकॉर्ड तो बन ही चुका है. ऐसे में इस क्रिकेट मैच की जांच भी की जाएगी जिससे ये पता लग सके की मैच के फैसले में कोई बाहरी दखल तो नहीं थी. बता दें कि इससे पहले भी बांग्लादेश के घरेलू क्रिकेट पर इस तरह की बाहरी दखल के इलजाम लग चुके हैं वहीं निलंबित कप्तान शाकिब अल हसन ने इस मामले पर खुलकर बात भी की थी.