एंटीगा : टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ट्विटर पर एक ऐसा पोस्ट किया जिससे खबरों का बाजार एक बार फिर गरम हो गया. दरअसल, रवि शास्त्री ने महान विंडीज क्रिकेटर सर विव रिचर्ड्स के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा है, "एक राजा के साथ उनके राज्य में".
बता दें कि, इंडिया टीम अपना वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का आगाज करने और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने एंटीगा पहुंच चुकी है और सीरीज का पहला मैच एंटीगा में ही खेला जाएगा. वहीं, दिग्गज क्रिकेटर सर विव रिचर्ड्स का जन्म एंटीगा में हुआ था उसके बाद उन्होंने वहीं की लोकल टीम के साथ अपने करियर की शरुआत की. जिसके बाद से अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद सर विव रिचर्ड्स को 'किंग ऑफ एंटीगा' कहा जाने लगा.
22 अगस्त 2019 से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया भी मौज मस्ती के मूड में नजर आई. कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर 'शर्टलेस बॉयज' की एक फोटो शेयर की जिसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, के.एल राहुल शामिल थे.
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद भारत ने विंडीज के साथ 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले है जिसमें से 2 टी20 और 1 वनडे भारत ने जीता वहीं 1 वनडे का कोई परिणाम नहीं निकला.