ETV Bharat / sports

भारत और पाकिस्तान टीम ने खेली थी इमरान खान के बिना होली, किरण मोरे ने सुनाया मजेदार किस्सा - kiran more and Imran Khan

किरण मोरे ने 1987 का मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा है कि पाकिस्तान टीम जब भारत आई थी तब दोनों टीमों ने साथ में होली खेली थी.

इमरान खान
इमरान खान
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 1:38 PM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने वो लम्हा याद किया जब भारतीय और पाकिस्तानी टीम ने साथ में होली खेली थी. ये बात तब की है जब पाकिस्तान टीम भारत आई थी, साल 1987 के उस भारतीय दौरे में पाकिस्तान टीम को छह वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी.

चार टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद आखिरी मैच बेंगलुरू में खेला जाना था. वो समय होली का समय था. किरण मोरे ने याद करते हुए बताया कि पाकिस्तान और भारतीय टीम ने साथ में ये त्योहार मनाया था और पूरा होटल लाल रंग से रंग दिया था.

किरण मोरे
किरण मोरे

किरण मोरे ने कहा, "हम सचमुच उस सीरीज में बहुत संघर्ष कर रहे थे, मैं कभी नहीं भूल सकता जब हमने वो होली खेली, पूरी टीम इंडिया और टीम पाकिस्तान ने साथ में होली खेली थी."

उन्होंने आगे कहा, "वो बेंगलुरू का वेल्टिन होटल था, आज भी याद है. पूरा होटल लाल रंग से रंग चुका था. स्विमिंग पूल, सभी कमरे, हर कोना लाल रंग से रंग चुका था और वो समय बहुत अच्छा था."

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या ने शेयर किया वर्कआउट Video, वाइफ नताशा ने किया खास कमेंट

मोरे ने ये भी बताया कि किस तरह दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उस समय के स्टार ऑलराउंडर इमरान खान को कमरे से बाहर निकाल कर रंग लगाने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया, "दोनों टीमों के खिलाड़ी इमरान खान को कमरे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. वो कप्तान थे, वो बहुत शर्मीले थे. हम दोनों तरह से उनके कमरे में घुसने की कोशिश कर रहे थे ताकि हम उनको रंग लगा सकें. लेकिन वो बाहर नहीं आए. पूरे दिन हमने होली खेली, खाना खाया, भांगड़ा किया."

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने वो लम्हा याद किया जब भारतीय और पाकिस्तानी टीम ने साथ में होली खेली थी. ये बात तब की है जब पाकिस्तान टीम भारत आई थी, साल 1987 के उस भारतीय दौरे में पाकिस्तान टीम को छह वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी.

चार टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद आखिरी मैच बेंगलुरू में खेला जाना था. वो समय होली का समय था. किरण मोरे ने याद करते हुए बताया कि पाकिस्तान और भारतीय टीम ने साथ में ये त्योहार मनाया था और पूरा होटल लाल रंग से रंग दिया था.

किरण मोरे
किरण मोरे

किरण मोरे ने कहा, "हम सचमुच उस सीरीज में बहुत संघर्ष कर रहे थे, मैं कभी नहीं भूल सकता जब हमने वो होली खेली, पूरी टीम इंडिया और टीम पाकिस्तान ने साथ में होली खेली थी."

उन्होंने आगे कहा, "वो बेंगलुरू का वेल्टिन होटल था, आज भी याद है. पूरा होटल लाल रंग से रंग चुका था. स्विमिंग पूल, सभी कमरे, हर कोना लाल रंग से रंग चुका था और वो समय बहुत अच्छा था."

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या ने शेयर किया वर्कआउट Video, वाइफ नताशा ने किया खास कमेंट

मोरे ने ये भी बताया कि किस तरह दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उस समय के स्टार ऑलराउंडर इमरान खान को कमरे से बाहर निकाल कर रंग लगाने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया, "दोनों टीमों के खिलाड़ी इमरान खान को कमरे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. वो कप्तान थे, वो बहुत शर्मीले थे. हम दोनों तरह से उनके कमरे में घुसने की कोशिश कर रहे थे ताकि हम उनको रंग लगा सकें. लेकिन वो बाहर नहीं आए. पूरे दिन हमने होली खेली, खाना खाया, भांगड़ा किया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.